बेमौसम: जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि

जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि
  • तुमसर तहसील में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि
  • सुबह कड़ी धूप, शाम ढलते ही आसमान में बादलों का डेरा

डिजिटल डेस्क, भंडारा. मौसम विभाग ने जिले में 16 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को शाम 4 बजे से आसमान में बादलों ने डेरा डाला और शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी। इस दौरान तुमसर तहसील के माडगी परिसर ओलावृष्टि होने की जानकारी मिली है। बेमौसम बारिश के चलते जिले में कुछ स्थानों पर चुनावी तैयारियों के लिए प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे पंडाल का नुकसान हुआ। ग्रीष्मकाल होते हुए भी बारबार मौसम के बदलाव के चलते हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के साथ आम नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। भंडारा शहर समेत जिलेभर में 10 अपैल से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही हंै। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। यहां तक की चुनावी रैलियां और प्रचार सभाओं पर भी बारिश के कारण कुछ हद तक असर पडा है। जिले में 10 अप्रैल से बारिश शुरु हुई उसे 14 और 15 अप्रैल को थोडा विराम मिला। किंतु 16 अपैल को जिले में तुमसर, मोहाडी तहसील में तहसील में तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरुआत हुई। तुमसर तहसील के माडगी परिसर में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टी हुई। इतना ही नही 19 अप्रैल को होने वाले चुनावी प्रक्रिया के लिए इवीएम रवाना करने तथा प्रशिक्षण हेतु लगाया जा रहा पंडाल भी तेज हवाओं के कारण तहस नहस हो गया। हालांकि, मौसम विभाग ने 16 एवं 17 अप्रैल को ग्रीन अलर्ट घोषित किया है। फिर भी शाम होते ही तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश के कारण फसलों के नुकसान के साथ ही अन्य नागरिकों को भी परेशानी में डाल दिया है। गाज की संभावना के कारण जिला आपदा प्रबंधन की ओर से सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।

दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज, आसमान में डटे मेघ

गोंदिया जिले में पिछले सप्ताह के अंतिम तीन-चार दिनों में झमाझम बेमौसम बारिश होने के बाद सोमवार से मौसम साफ हो गया था। जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन मंगलवार, 16 अप्रैल को सुबह के समय मौसम साफ रहने एवं धूप खिलने के बाद अचानक शाम 4 बजे के दौरान आसमान में फिर घने बादल छा गए। साथ ही ठंडी हवाएं भी चली। जिससे फिर से बारिश की आशंका से किसान एवं नागरिक दोनों चितिंत हो गए। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में बारिश अथवा हवा तुफान की कोई सभावना और चेतावनी जारी नहीं की है। गोंदिया शहर के अलावा आमगांव, सालेकसा देवरी में भी इसी तरह का मौसम होने एवं हल्की बूंदाबांदी की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार इसी तरह का मौसम बना हुआ है। कई बार दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम और रात के समय झमाझम बारिश भी हुई है। जिले में हुई बेमौसम बारिश से धान उत्पादक किसानों को फिलहाल कोई नुकसान होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है, लेकिन अर्जुनी मोरगांव एवं सड़क अर्जुनी तहसील में तेज हवा तूफान के साथ आई बारिश के कारण मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। यहीं हाल सब्जी उत्पादकों का भी है। यदि इसी तरह का मौसम फिर बना रहा एवं बारिश हुई तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि बदरीले मौसम से तापमान में आई गिरावट से मौसम में चलने वाली गर्म हवाओं से आम नागरिकों को राहत जरूर मिली है।

Created On :   17 April 2024 2:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story