- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सेज यूनिवर्सिटी में "सेज करियर डे...
Sage Career Day: सेज यूनिवर्सिटी में "सेज करियर डे 2025" का आयोजन

भोपाल। शिक्षा क्षेत्र में देश के शीर्ष संस्थानो में अपनी जगह बना चुके सेज ग्रुप की भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी कैंपस में सेज करियर डे 2025 का गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे सेज समूह के शैक्षणिक संस्थानों में 2023-25 कैंपस प्लेसमेंट से चयनित हुए छात्रों का सम्मान हुआ व छात्रों ने कार्यक्रम में अपने प्लेसमेंट आर्डर साँझा किये। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन में पंचयात व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि थे। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर व भोपाल के कुलाधिपति इंजी संजीव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन भरत शरण सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरआत में शिवानी अग्रवाल ने स्टूडेंट्स लाइफ से जुडी रोचक पहलुओं पर कई बाते साँझा की, उन्होंने चयनित सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।
प्रहलाद सिंह पटेल ने सेज ग्रुप के शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यो की सराहना की, उन्होंने सभी छात्रों को उनके चयन व उज्जवल भविष्य की कामना की। पटेल ने छात्रों जीवन सही दिशा व सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहाँ इस संस्थान व शिक्षिकों ने आपको जो ज्ञान व मार्गदर्शन दिया अब आपको समय है गुरु दक्षणा के रूप में एक सफल प्रोफेशनल, एक अच्छा व्यक्तित्व बन उन्हें सौपे। अपने माता पिता, और वो सब जिहोने आपको यहाँ तक आने में सहयोग किया उनका आभार व्यक्त करे। पटेल ने छात्रों को इनोवेटिव आइडियाज व कौशल विकास पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को देश में रह कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया और कहा, "आपने अभी सिर्फ पंख फैलाए हैं, आपकी उड़ान अभी बाकी है। हर चुनौती आपको और अधिक मजबूत बनाती है।" उन्होंने छात्रों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने छात्रों को देश में रह कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शासन द्वारा युवाओ के कौशल विकास के लिए किये जा रहे प्रयासो पर भी प्रकाश डाला व सेज यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम , रोज़गार परक पाठ्यक्रम की सराहना की। उन्होंने स्टूडेंट्स को देश के आर्थिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विकास में अपने योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चे अपनी प्रतिभा से प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे है।
सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने सेज ग्रुप की शिक्षा क्षेत्र में 2003 में पदार्पण से लेकर आज तक के सफल सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्टूडेंट्स को सही दिशा व मार्गदर्शक चुनना जरुरी है। जीवन को अर्थपूर्ण बनाये और समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। आज सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स कई शीर्ष कंपनी में कार्यरत है और अपने शहर व प्रदेश का मान बढ़ा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश शासन का सेज ग्रुप के कार्यो में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सेज ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी, फैकल्टी मेंबर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, व स्टूडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में चयनित स्टूडेंट्स को उनके प्लेसमेंट लेटर्स दिए गए। डॉ भरत शरण सिंह ने प्रत्येक छात्र को जीवन में सफल होने के मंत्र बताये उन्होंने कहा अच्छे आदर्श, अध्ययनशीलता, आशावान होना, दृढ निश्चय होना, अच्छा स्वस्थ सफलता के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए होना चाहिए। सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल एडमिशन एंड प्लेसमेंट सर्वेश शुक्ला ने सेज ग्रुप की प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, ट्रेनिंग आदि विषयो पर प्रकाश डाला।
सेज समूह के सेज यूनिवर्सिटी व एसआईआरटी कॉलेज में वर्ष 2023-25 में अब तक 550+ कंपनी ने कैंपस विजिट किया है जिसमे 3000+ स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किये है। जिसमे 5 लाख से 20 लाख से अभी के बेहतरीन ऑफर्स स्टूडेंट्स को मिले है। सेज ग्रुप का आज 60000 से अधिक का एलुमनाई बेस है, ये छात्र देश - विदेश में टॉप संस्थानों में अच्छे पैकेज व पोजीशन पर अपना करियर बना रहे है। उत्कृष्ट शिक्षा व बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करने ले लिए सेज ग्रुप ने 150 से भी अधिक राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय इंस्टीटूट्स से अनुबद्ध किया हुआ है। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को NAAC A+ ग्रेड व विश्व की प्रतिष्टित रेटिंग एजेंसी क्यूएस - आईगेज द्वारा डाइमंड व गोल्ड बैच की मान्यता प्राप्त है। इंजी अग्रवाल ने बताया कि सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स का गूगल, टाटा, वालमार्ट, रिलायंस, इनफ़ोसिस, विप्रो, अडानी जैसी टॉप कंपनी में प्लेस्ड है। सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप मिली है। छात्रों को बेहतर करियर के लिए सेज यूनिवर्सिटी व सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SIRT) कॉलेज का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार उन्हें तैयार करता है। सेज ग्रुप के शिक्षण संस्थान में सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है। यूनिवर्सिटी द्वारा CLAS (सेंटर फॉर लिबरल एंड एडवांस्ड स्टडीज) में इंजीनियरिंग, डिज़ाइन, मैनेजमेंट आदि में कई इंडस्ट्री रेडी फोकस्ड कोर्सेस का संचालन भी किया जा रहा है। मेधावी स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है।
Created On :   6 May 2025 3:20 PM IST