सेज वार्षिक उत्सव: सेज यूनिवर्सिटी, इन्दौर में वार्षिक उत्सव - यूफोरिया 2025 का हुआ समापन

सेज यूनिवर्सिटी, इन्दौर में वार्षिक उत्सव - यूफोरिया 2025 का हुआ समापन
तीन दिनों तक लगातार संगीत, कला, और हुनर के आधार पर स्टूडेंट्स ने दिखाए अपने जौहर

इन्दौर। सेज यूनिवर्सिटी, इन्दौर में वार्षिक उत्सव - यूफोरिया 2025 के अंतिम दिन फिल्म स्टार राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। राजकुमार राव ने अपने विद्यार्थी जीपन के अनमोल पलों और यादों को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया साथ ही पढाई, उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने पैशन और सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर फील्ड में करियर बना सकते हैं, बशर्ते आप उसे शिद्दत से करें और प्लान बनाकर, प्रशिक्षण लें। आप हर क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -सेज यूनिवर्सिटी में 'स्वर्णिम - सीजन 2' का अविस्मरणीय आगाज़।

यूफोरिया - 2025 में सुनहरी शाम में गायक और गीतकार गजेन्द्र वर्मा एवं सारे सेज को अपनी धुन पर नचाने और इन बेहतरीन लम्हों को संजोकर रखने के लिए डीजे डीफोक्स ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनपर स्टूडेंट्स, फैकल्टी और स्टाफ ने जमकर थिरके।

यह भी पढ़े -सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में भोपाल ने हासिल की जीत

सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने सभी आयोजकों को इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी एवं कहा कि सेज यूनिवर्सिटी भारत के साथ ही विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। हम पूरे विश्व स्तर पर अपने ज्ञान, शोध और शिक्षा प्रणाली के आधार देश, दुनिया और समाज को प्रतिवर्ष ऐसे विद्यार्थियों कोे तैयार कर रहे हैं एवं भविष्य में भी स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करते रहेंगे।

यह भी पढ़े -सेज विश्वविद्यालय इंदौर में मनाया गया दीक्षांत समारोह

हम सेजियंन्स सेज का ये कार्यक्रम इन सब विशेषताओं को अपने में समेटे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा युवा अपनी प्रतिभा और रूझान के दम पर कई मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सेज है तो मुमकीन है एवं सत, चित आनंद जैसे सकारात्मक सोच केे साथ सभी विद्यार्थियों को ज़िंदगी में एक सफल कलाकार और अभिनय के क्षेत्र के साथ स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा कुरिकुलर एक्टिीविटीज़ में हिस्सा लेने के लिए प्ररित किया। सेज के इस विशेष कार्यक्रम में अधिकारीगण, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और दर्शक मौजूद रहे।

Created On :   6 May 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story