- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भुसावल
- /
- इंदौर से जलगांव जा रही यात्रियों से...
Bhusawal News: इंदौर से जलगांव जा रही यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे जा गिरी, एक मौत - कई घायल

- एक की मौत, 25 से 30 यात्री बुरी तरह घायल
- फैजपुर - भुसावल मार्ग पर यात्रियों से भरी बस गिरी
Bhusawal News. फैजपुर-भुसावल मार्ग पर अमोदा के पास यात्रियों से भरी निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस पुल से नीचे जा गिरी। जिससे एक की मौत हो गई, तो लगभग 30 यात्री घायल हुए। रविवार 6 जुलाई की सुबह यावल तालुका के अमोदा-फैजपुर मार्ग पर हादसा हुआ। इंदौर से जलगांव आ रही यात्रियों से भरी श्री गणेश लग्जरी निजी बस पुल की दीवार तोड़कर करीब 20 से 25 फीट नीचे गिर गई।
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 25 से 30 यात्री घायल हैं। स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ड्राइवर के नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ।
Created On :   6 July 2025 4:10 PM IST