Bhusawal News: महानगरी एक्सप्रेस में बम रखने की धमकी से मचा हड़कंप, रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

महानगरी एक्सप्रेस में बम रखने की धमकी से मचा हड़कंप, रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
  • रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता से जांच की
  • यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे
  • महानगरी एक्सप्रेस में बम रखने की धमकी से मचा हड़कंप

Bhusawal News. महानगरी एक्सप्रेस में बम रखने की धमकी से हड़कंप मच गया। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता से जांच की। मध्य रेलवे के भुसावल मंडल में बुधवार सुबह एक बड़ी सुरक्षा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ट्रेन क्रमांक 22177 महानगरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में संदिग्ध बम धमकी संदेश मिलने से हड़कंप मच गया। विभागीय सुरक्षा नियंत्रण कक्ष (DSCR) से सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेल पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

स्टेशन पर सघन जांच अभियान

  • सुबह 8:28 बजे ट्रेन के भुसावल स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को सतर्कता में रखा गया और कोचों की व्यापक जांच शुरू की गई।
  • संयुक्त सुरक्षा जांच दल में निम्न इकाइयां शामिल थीं –
  • आईपीएफ/भुसावल स्टेशन एवं आरक्षित पथक
  • श्वान दल और विस्फोटक जांच पथक (एचसी संजय पाटिल, एचसी अजीत कलाम)
  • पीआई/जीआरपी/भुसावल तथा पीआई/शहर एवं बाजारपेठ पुलिस
  • विशेष गुप्तचर शाखा (SIB), गुन्हे गुप्तचर शाखा (CIB) और BDDS जलगांव दल

कोच की मैन्युअल और तकनीकी जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। कोच में मिला धमकी भरा संदेश हटाया गया।

ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर रवाना किया गया

जांच पूरी होने के बाद सुबह 8:45 बजे ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर आगे रवाना किया गया। सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु RPF और GRP कर्मियों को ट्रेन के साथ बुरहानपुर और खंडवा तक निगरानी के लिए भेजा गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई।

पूरे मंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

इस घटना के बाद भुसावल मंडल में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। प्रमुख स्टेशनों पर RPF, GRP और तोड़फोड़-विरोधी विशेष दलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

सीसीटीवी नियंत्रण कक्षों से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में एक्सेस कंट्रोल (प्रवेश नियंत्रण) सख्ती से लागू किया गया है। सभी रेलवे कर्मचारियों को किसी भी असामान्य गतिविधि की तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

श्वान दल और BDDS टीमें चौबीसों घंटे सतर्क

बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को 24x7 अलर्ट मोड में रखा गया है। संवेदनशील स्थानों पर यादृच्छिक तलाशी और गश्त अभियान लगातार चल रहे हैं।

भुसावल में स्थित 24x7 वॉर रूम से सभी सुरक्षा गतिविधियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।

यात्रियों से अपील

  • रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील
  • किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दें।
  • जांच के दौरान सुरक्षा दलों का पूर्ण सहयोग करें।
  • किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन अधिकारियों को दें।
  • यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि, भुसावल मंडल प्रशासन

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। “जनता के सहयोग से सुरक्षित रेलवे वातावरण बनाए रखना ही हमारा संकल्प है।”

Created On :   12 Nov 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story