Bhusawal News: मंडल रेल प्रबंधक ने किया भुसावल यार्ड एवं वरनगांव स्टेशन का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने किया भुसावल यार्ड एवं वरनगांव स्टेशन का निरीक्षण

Bhusawal News. शनिवार को भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत अग्रवाल ने भुसावल यार्ड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान बडनेरा दिशा में जाने वाली ट्रेनों के लिए अलग मार्ग के निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। इस पहल से मंडल की ट्रेन संचालन क्षमता में वृद्धि होगी और ट्रेनों की आवाजाही अधिक सुगम व प्रभावी बनेगी।

इसी क्रम में अग्रवाल ने वरनगांव स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहाँ पर उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्टेशन स्वच्छता, सुरक्षा उपायों, परिसंचारी क्षेत्र और समग्र आधारभूत संरचना की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों और स्टेशन कर्मचारियों से संवाद कर कार्यकुशलता, यात्री सेवा और समग्र अनुभव का आकलन किया। इस अवसर पर मंडल के संबंधित शाखा अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।

Created On :   24 Aug 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story