Bhusawal News: भुसावल-भादली सेक्शन में पुष्पक एक्सप्रेस रुकी, रेल प्रशासन की सतर्कता से यात्री सुरक्षित

भुसावल-भादली सेक्शन में पुष्पक एक्सप्रेस रुकी, रेल प्रशासन की सतर्कता से यात्री सुरक्षित
  • ट्रेन संख्या 12533 अप पुष्पक एक्सप्रेस के कोच क्रमांक S/4 में तकनीकी खराबी
  • सतर्कता के कारण सेक्शन में डाउन दिशा की गाड़ियों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ

Bhusawal News. बुधवार दोपहर सवा 2 बजे ट्रेन संख्या 12533 अप पुष्पक एक्सप्रेस के कोच क्रमांक S/4 में तकनीकी खराबी सामने आई। मध्य रेल भुसावल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही निरीक्षक और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया। उनकी सतर्कता के कारण सेक्शन में डाउन दिशा की गाड़ियों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।

तकनीकी टीम की कार्रवाई के बाद प्रभावित ट्रेन को 14:57 बजे सकुशल रवाना कर दिया गया। इस दौरान किसी भी यात्री को खतरा नहीं हुआ। हालांकि, इस तकनीकी रुकावट के कारण ट्रेन संख्या 12172, 22137 और 12108 निर्धारित समय से विलंबित हुईं। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पूरी घटना के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि रही।

Created On :   1 Oct 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story