Bhusawal News: ऑपरेशन नार्कोस में मिली सफलता, 42 किलो गांजा किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन नार्कोस में मिली सफलता, 42 किलो गांजा किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
  • RPF भुसावल मंडल की बड़ी कार्रवाई
  • ट्रेन क्रमांक 12994 गांधीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गांजा ले जाया जा रहा

Bhusawal News. रेल सुरक्षा बल (RPF) भुसावल मंडल ने "ऑपरेशन नार्कोस" के तहत गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया। कार्रवाई में 42.280 किलो गांजा (कीमत ₹8.45 लाख) और 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई ऐसे हुई

2 सितंबर को सूचना मिली कि ट्रेन क्रमांक 12994 गांधीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गांजा ले जाया जा रहा है। जांच दल और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने भुसावल से जलगांव तक चेकिंग की। S-5 कोच में संदिग्ध मिले तीन व्यक्तियों के बैग से 21 पैकेट गांजा बरामद हुआ। GRP ने NDPS Act के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जब्त माल

गांजा : 42.280 किलो (₹8,45,600)

तीन मोबाइल : (₹35,000)

गिरफ्तार आरोपी

नलूमालु जसवंत डोरा (25), भोलाभांजा, गंजम, उड़ीसा

विप्र प्रकाश विद्याधर सेठी (19), गोपालपुर, गंजम, उड़ीसा

अलक सुभाषचंद्र बारीक (25), धनंजयपुर, गंजम, उड़ीसा


Created On :   4 Sept 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story