मध्य प्रदेश न्यूज: इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर युवती को होटल में ठहराने और ब्लैकमेलिंग के लगे गंभीर आरोप, विभाग ने लिया तत्काल एक्शन

- पिछले 10 सालों से युवती को रंजीत सिंह कर रहे ब्लैकमेल
- युवती को होटल में ठहराने का दिया ऑफर
- क्राइम ब्रांच के अधिकारी के नेतृत्व में होगी जांच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल को अपने अनोखे अंदाज में करने वाले मसहूर हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन, अब उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही है। इस मामले को इंदौर ट्रैफिक विभाग ने संज्ञान में लेते हुए शुरूआती कार्रवाई में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
हेड कांस्टेबल पर लगाए ये आरोप
एक युवती ने उनके खिलाफ दो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। पहले वीडियो में युवती कह रही है कि उसे रंजीत सिंह ने इंदौर बुलाया था और एक होटल में रुकवाने का ऑफर दिया था। इसके साथ ही उसने एक अन्य महिला से पैसे एठने और ब्लैकमेलिंग करने के भी आरोप लगाए हैं। इस वीडियो क्लिप के साथ ऑडियो क्लिप भी साझा की गई हैं, इसमें युवती की आवाज एक दम साफ सुनाई दे रही है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवती ने बताया कि रंजीत उसे पिछले 10 सालों से ब्लैकमेल कर रहा है।
तुरंत विभाग ने लिया एक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेजी से तूल पकड़ते हुए नजर आ रहा है। युवती ने आरोप लगाए हैं, उसके बाद से इंदौर ट्रैफिक विभाग ने तत्काल कड़ा रुख अपनाया है और रंजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इस मामले की निगरानी क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया कर करेंगे।
रंजीत सिंह ने अपनी सफाई में कही ये बता
यह मामला बाहर आने के बाद रंजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने ये सारी बातें मजाक में कही थी। हालांकि, वायरल वीडियो बाहर आने के बाद विभाग की छवि को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने कड़ा कदम उठाया है।
Created On :   21 Sept 2025 8:04 PM IST