हनीमून हत्याकांड: राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ मेघायल SIT ने शिलांग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ मेघायल SIT ने शिलांग कोर्ट में  790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
  • शिलांग में सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दायर हुई चार्जशीट
  • हनीमून हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस की एसआईटी ने दाखिल किया आरोप पत्र
  • फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ 790 पृष्ठों का आरोपपत्र, पर्याप्त भौतिक साक्ष्य और संलग्नक के साथ, मेघालय के शिलांग में सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया गया।

मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में मेघालय एसआईटी पुलिस की जांच पूरी हो गई है, एसआईटी ने शिलांग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट में दाखिल हुए आरोप पत्र में राजा की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप है। राज समेत पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मेघालय पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर कहा सोनम, राज कुशवाहा और तीन हमलावरों ने हत्या में अपनी अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर तीन अन्य लोगों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी की मदद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

आपको बता दें इस साल 11 मई को राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे। तीन दिन बाद दोनों लापता हो गए थे। तमाम खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव सोहरा में वेइसाडोंग झरने के पास एक घाटी में मिला था।

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी। इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, उस इमारत का मालिक जहां राजा की हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार शामिल हैं। सबूतों को नष्ट करने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेम्स, तोमर और अहिरवार फिलहाल जमानत पर हैं।

Created On :   6 Sept 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story