- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजा रघुवंशी के भाई सचिन की बढ़...
Sachin Raghuwanshi DNA Repor: राजा रघुवंशी के भाई सचिन की बढ़ सकती है मुश्किलें, पत्नी ने करवाई बेटे की डीएनए जांच, जानिए क्या हुआ खुलासा?

- सचिन रघुवंशी शादी से कर रहा मना
- डीएनए जांच में साबित हुआ सचिन का बच्चा
- कोर्ट से मिलेगा न्याय
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के राजा रघुवंशी के भाई सचिन इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके परिजनों ने जानबूझकर उसे और बच्चे को समाज से बाहर करने की कोशिश की है। इसके लिए सचिन की पत्नी बच्चे का डीएनए जांच करवाई, जिसमें पता चला है कि बच्चा सचिन का ही है, जिसकी पुष्टि डीएनए रिपोर्ट में हुई है।
डीएनए से बच्चे की हुई पुष्टि
पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अब जब डीएनए से साबित हो गया है कि बच्चा सचिन रघुवंशी का है, तो उनके परिवार को चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने न सिर्फ मेरे साथ विश्वासघात किया बल्कि मेरे बेटे को भी नकारा। अब वक्त आ गया है कि वे इस सच्चाई को स्वीकारें।"
सचिन की पत्नी ने आगे कहा, "मैंने कई बार कोर्ट का सहारा लिया लेकिन हर बार मेरा अपमान हुआ। अगर सचिन ने शादी को स्वीकारा होता और पूरे सम्मान के साथ साथ निभाया होता, तो आज ये स्थिति नहीं आती।"
पीड़िता ने किया ये दावा
पीड़िता ने दावा करते हुए कहा कि उसके पास सचिन से हुई शादी के वीडियो और मंदिर में हुई सभी रस्मों के सबूत भी है, इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। भावुक होते हुए उसने कहा, "मेरा बच्चा आज अपने हक के लिए दर-दर भटक रहा है। सचिन और उसके परिवार को अपने किए पर शर्म आनी चाहिए।" इस पूरे मामले के बाद हाईकोर्ट की भूमिका अहम मानी जा रही है। पीड़िता उम्मीद लगाए बैठी है कि उसे कोर्ट से न्याय मिलेगा और सचिन रघुवंशी को उनके कारनामों की सजा मिलेगी।
दरअसल, ट्रांसपोर्ट कोरोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पहले ही चर्चाओं में रही है। राजा से सोनम रघुवंशी की शादी इसी साल 11 मई को हुई थी, इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए निकलते थे। इसके तीसरे दिन 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। जिसके बाद 2 जून को राजा का शव शिलांग की एक घाटी में मिला था, जबकि 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया था।
Created On :   2 Aug 2025 9:50 PM IST