Panna News: अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय बेडमिन्टन महिला प्रतियोगिता का आयोजन

अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय बेडमिन्टन महिला प्रतियोगिता का आयोजन
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना द्वारा
  • अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय बेडमिन्टन महिला प्रतियोगिता का आयोजन

Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना द्वारा जिला स्तरीय बेडमिन्टन (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन १६ सितम्बर को किया गया। जिसमें पन्ना जिले के सभी महाविद्यालय शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय अमानगंज, शासकीय महाविद्यालय गुनौर, शासकीय महाविद्यालय पवई एवं छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना ने हिस्सा लिया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की छात्रा मुस्कान दुबे को मिला, छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना विजेता एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना उपविजेता रहा। पन्ना जिले के सभी प्रतिभागी महाविद्यालयों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पन्ना जिले के टीआई रोहित मिश्रा, प्रेक्षक के रूप में डी.पी. कुशवाहा छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना, चयन समिति के रूप में अमानगंज महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. पूनम सिंह, रेफरी के रूप में वाजिद अली एवं समस्त महाविद्यालय के टीम मैनेजर अमानगंज से आरिफ खान, पवई से डॉ. के.पी. सिंह, गुनौर से डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय, छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय पन्ना से धर्मेन्द्र यादव एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना से डॉ. फरीद अहमद सौदागर सम्मिलित हुए। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना की क्रीडा अधिकारी के निर्देशन में पूर्ण हुई।

Created On :   17 Sept 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story