Panna News: नायब तहसीलदार कोर्ट में नामांतरण पेशी करने पहुंचे व्यक्ति को परिवार के लोगों ने घसीटकर मारा

नायब तहसीलदार कोर्ट में नामांतरण पेशी करने पहुंचे व्यक्ति को परिवार के लोगों ने घसीटकर मारा
  • नायब तहसीलदार कोर्ट में नामांतरण पेशी करने पहुंचे व्यक्ति को परिवार के लोगों ने घसीटकर मारा

Panna News: मंगलवार की दोपहर रैपुरा तहसील कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग एक व्यक्ति को नायब तहसीलदार की कोर्ट के दरवाजे से घसीटते हुए एवं पूरे तहसील परिसर में घसीटते रहे एवं लात घुसों से मारपीट शुरू कर दी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना लिया। घटना को देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। नायब तहसीलदार संतोष अरिहा ने बताया कि हमने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही मारपीट करने वाले वहां से भाग गए। जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार संतोष अरिहा की कोर्ट में जमीन नामांतरण की पेशी में दो पक्षकार आए पीडित प्रीतम पटेल पिता जाली पटेल 32 वर्ष निवासी नादान ने बताया कि उसने अपने स्वतंत्र खाते की जमीन बेची है।

जिसके नामांकरण हेतु नायब तहसीलदार की कोर्ट ने पेशी थी। उसी पेशी के लिए कोर्ट के दरवाजे के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तभी अचानक से पिता जाली पटेल, भाई हरि पटेल एवं एक अन्य ने आकर मुझसे मारपीट की एवं घसीटते हुए नायब तहसीलदार कोर्ट के चैंबर के दरवाजे से तहसील परिसर में घसीटते हुए बाहर लेकर आए। वहां बाहर भी मुझसे मारपीट की। पीड़ित प्रीतम लोधी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है एवं कार्यवाही की मांग की। वहीं तहसील परिसर में इस तरहबकी घटना से सनसनी फैल गई।

इनका कहना है

कुछ लोग पेशी के लिए बाहर खड़े एक व्यक्ति को बाहर से घसीटकर बाहर ले गए। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई थी।

संतोष अरिहा, नायब तहसीलदार रैपुरा

Created On :   17 Sept 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story