- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संस्कार भारती परिवार व हिंदी...
Panna News: संस्कार भारती परिवार व हिंदी साहित्य भारती महाकौशल प्रांत द्वारा साहित्यकारों, शिक्षकों व कलमकारों को किया गया सम्मानित

- संस्कार भारती परिवार व हिंदी साहित्य भारती महाकौशल प्रांत द्वारा साहित्यकारों
- शिक्षकों व कलमकारों को किया गया सम्मानित
- हिन्दी दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
Panna News: राष्ट्रीय हिन्दी दिवस १४ सितम्बर के अवसर पर टिहली बाई शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर वारासिवनी में संस्कार भारती परिवार एवं हिन्दी साहित्य भारती महाकौशल प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी साहित्य भारती महाकौशल प्रांताध्यक्ष प्रणय श्रीवास्तव अश्क की अध्यक्षता में संस्कार भारती परिवार के हीरा सिंह चंदेल, संजय रूसिया, मनोहर सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ नागरिक मंच से शिव दयाल पटले की उपस्थिति में लगभग 51 हिंदी के कलमकारों, साहित्यकारों, हिंदी भाषा के शिक्षकों, विद्वानों को तरंग माध्यम आनलाइन एवं प्रत्यक्ष रूप से सम्मानित करते हुए सभी को हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य सेवा सम्मान 2025 से अलंकृत करते हुए हिंदी के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार में उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की गई।इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार के साथ ही अनेकों सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
उपस्थित कलमकारों में हिंदी शिक्षक रहे मनीराम बिसेन, कवि सुरेश सिंघई राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत शिक्षक भेजेंद्र कुमार चौधरी, भजन गायक कलाकार गणेश चुरहे, योग शिक्षिका एवं कवयित्री संगीता नेमा, वरिष्ठ कवयित्री एवं साहित्यकार श्रीमती प्रीति सुराना, मीना जैन, अदिति रूसिया, युवा रचनाकार दिव्या श्रीवास्तव, गुलराज जिज्ञासी वारासिवनी, नरेंद्र पारधी, वरिष्ठ साहित्यकार युगेश चौबे, विजय कलमधार छिंदवाड़ा, दिनेश देहाती, मुकेश मनमौजी, राजेंद्र शुक्ल सहज, डॉ. राम कुमार रामरिया, किशोर सागर हलचल, शैलेश टी शैल, नन्हें सिंह ठाकुर, प्रेमलता उपाध्याय स्नेह, भोले प्रसाद नेमा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, मोहिता मुकेश कमलेंदु, रामलाल सराठे रश्मि, जगदीश कुमार कुशवाहा प्रबोध पन्ना, प्रियंका सोनी, बी.एम. दुबे, डॉ. रश्मि वाजपेई, डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, नवीन कुमार ब्यौहार, संजीव वर्मा सलिल, डॉ. मंजू गोरे, अर्चना जैन, सुनीता सोनी, श्याम बैरागी रमेश श्रीवास्तव चातक, प्रिया शर्मा, डॉ. विजय कलमधार को दैनंदिनी एवं लेखनी के साथ ही आकर्षक सम्मान पत्र भेंट किया गया। तकनीकी कारणों से तरंग माध्यम से संबद्ध होने में विलंब की देखते हुए प्रदेश एवं देश के विभिन्न अंचलों जैसे छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सीधी, जलगांव, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, मंडला, निवास, बालाघाट, दमोह, सागर आदि जिलों के अनेकों साहित्यकारों को डाक सेवा द्वारा सम्मान पत्र प्रेषित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन भेजेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम केशव इंग्लिश स्कूल के विदित पाण्डेय, द्वितीय पी.एम. श्री विद्यालय जराह मोहगांव के आयुष डहरवाल, तृतीय कमला नेहरू कन्या विद्यालय वारासिवनी की शिवानी बिसेन, सांत्वना पुरस्कार आरुषि चौधरी, देवेंद्र ठाकरे, हर्षल चचाने एवं माही नगपुरे ने प्राप्त किया। सभी कवियों एवं कवयित्रियों के साथ-साथ भारत स्काउट गाइड की जुंगा भलावी, नीता बोपचे ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर हिंदी साहित्य भारती के ध्येय गीत हम हिंदी साहित्य भारती के एवं संस्कार भारती के ध्येय गीत का संकलित गान सुनकर दोहराया। कार्यक्रम में संस्कार भारती परिवार के गणेश चुरहे ने हिंदी दिवस पर केंद्रित स्वरचित रचना का पाठ किया।
Created On :   17 Sept 2025 1:10 PM IST