- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की १५०वीं...
Panna News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की १५०वीं जयंती पर अजयगढ पुलिस ने किया मैराथन दौड का आयोजन

Panna News: स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री व लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती पर आज थाना अजयगढ पुलिस द्वारा मैराथन दौड का आायोजन किया गया। मैराथन दौड से पूर्व एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया के द्वारा आये हुए सभी लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। मैराथन दौड अजयगढ थाना से शुरू होकर बरियारपुर रोड, काछियाना रोड, छोटे स्टैंड, जय स्तम्भ चौराहे से होते हुए वापस अजयगढ थाना में सम्पन्न हुई। इस दौरान थाना प्रभारी बखत सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही पूरे भारत को अखंड करने के लिए विभिन्न रियासतों के रूप में बटे हुए भागों का विलय भारत में करके उसे एक व अखंड बनाया।
मैराथन का उद्देश्य देश को अखंड रखते हुए देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम व अनुशासन की भावना जागृत करना है। मैराथन दौड में मुख्य रूप से एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बखत सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सुल्लेरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू कुशवाहा, महामंत्री बाबू सिंह, रवि रावत, रामप्रताप यादव, पंकज मिश्रा, अंकित मिश्रा, ब्रजेश गुप्ता, परशुराम पटेल, राजबहादुर सिंह, अनिल गुप्ता, एनसीसी अधिकारी संजय रैकवार सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक एनसीसी कैडेड सहित स्कूल के बच्चे शामिल हुए।
Created On :   3 Nov 2025 1:35 PM IST













