- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई विधायक ने मुख्यमंत्री से की...
Panna News: पवई विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, क्षेत्र के विकास के लिए रखी मांगे

- पवई विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
- क्षेत्र के विकास के लिए रखी मांगे
Panna News: बीते दिवस पवई विधानसभा के विधायक प्रहलाद लोधी ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रमुख मांगें रखीं। विधायक श्री लोधी ने शाहनगर एवं पवई जनपद की ग्राम पंचायतों की अधिक दूरी को देखते हुए सिमरिया को नया जनपद पंचायत बनाने की मांग की। साथ ही वन एवं राजस्व सीमाओं के निराकरण, कृषि उपार्जन दर 25 क्विंटल से बढ़ाकर 45 क्विंटल किए जाने और बिजली के बढ़े हुए बिलों में संशोधन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने रैपुरा व मोहन्द्रा में नवीन महाविद्यालय की स्थापना, ग्राम पंचायत मोहन्द्रा को नगर पंचायत का दर्जा, पवई से मैहर व्हाया पिपरियादौन एवं मदवा से हटा बाया बंधा मार्ग निर्माण व चौड़ीकरण, कल्दा में नवीन तहसील भवन तथा बिसानी करिया और कृष्णगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग रखी। इसके अलावा सुनवानी, बोरी, कल्दा और बिसानी सारंगपुर में सीएम राइस विद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया। विधायक श्री लोधी ने कहा कि वह लगातार विधानसभा क्षेत्र की आवश्यकताओं और विकास योजनाओं को लेकर प्रयासरत हैं।
Created On :   17 Sept 2025 12:53 PM IST