- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रक की तिरपाल काटने वाले गिरोह का...
Panna News: ट्रक की तिरपाल काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

- ट्रक की तिरपाल काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
- पिकअप वाहन तीन मोटर साइकिलें जप्त
- चोरी की सामग्री हुई बरामद
Panna News: रैपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा-दमोह रोड स्थित गुदरी टेक घाटी से ट्रकों की तिरपाल काटकर माल चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का पन्ना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 12 लाख 40 हजार रुपये का मशरूका जप्त किया है। जप्त सामग्री में करीब 10 लाख रुपये की एक पिकअप वाहन, तीन मोटरसाइकिलें तथा ट्रक से चुराया गया लगभग 90 हजार रुपये का माल शामिल है। चोरी के बरामद हुए माल में दो केन तेल, आठ बोरी अकरी, चार बोरी दाल, दो कार्टून बिस्कुट-चॉकलेट आठ डिब्बे पेंट, इलेक्ट्रिक स्प्रेगन और चार बोरी हाई टेक पाउडर है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविन्द पिता खूबलाल चक्रवर्ती उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम बालाकोट थाना कोतवाली जिला दमोह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रैपुरा थाने में तीन अलग-अलग फरियादियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी घाटी क्षेत्र में तिरपाल काटकर ट्रकों से माल चोरी कर रहे हैं।
इन पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में गठित टीम ने 16 सितम्बर की रात दबिश दी। मौके पर पुलिस को देखकर आरोपी वाहनों को छोडक़र जंगल की ओर भाग निकले। घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया जबकि 6-7 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में चोरी की वारदातों की पुष्टि हुई और उसके बताए स्थानों से चोरी का सामान जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर रैपुरा थाने के प्रकरणों के अलावा थाना बटियागढ़ जिला दमोह व थाना शाहगढ़ जिला सागर में भी चोरी के अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव सहित थाना रैपुरा की पुलिस टीम एवं साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   17 Sept 2025 6:13 PM IST