Seoni News: कुरई जनपद पंचायत अंतर्गत गांव में की शराबबंदी की मांग

कुरई जनपद पंचायत अंतर्गत गांव में की शराबबंदी की मांग
  • ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
  • नशामुक्ति अभियान में मुख्य रूप से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया

Seoni News: कुरई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकतरा के मजरे टोले में नशामुक्ति एवं शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने पहुंचीं प्रीति ऐडे, सरिता बरकड़े, प्रेमबती तेकाम, महावती मर्सकोले सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गांव में बिक रही अवैध शराब से परेशान होकर गत दिवस ग्राम की महिलाओं ने सामूहिक बैठक रख ग्राम में नशामुक्ति अभियान में मुख्य रूप से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया, ताकि ग्राम में शांति व्यवस्था बनी रहे।

महिलाओं ने बताया कि ग्राम में अवैध रूप से शराब बेचे जाने के कारण पुरूष सहित युवा भी नशे के शिकार हो रहे हैं, जिससे परिवार में आए दिन झगड़े होते रहते हैं।

गांव में शराबी गाली-गलौज करते रहते हैं। इसके कारण पूरे गांव वाले परेशान हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

Created On :   17 Sept 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story