- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क निर्माण को लेकर किया जा रहा...
Panna News: सड़क निर्माण को लेकर किया जा रहा चिन्हांकन, चौडाई में विसंगति को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

- सड़क निर्माण को लेकर किया जा रहा चिन्हांकन
- चौडाई में विसंगति को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
Panna News: सिमरिया-पन्ना व दमोह से सिमरिया तक 73.420 किलोमीटर बनाई जाने वाली सडक़ जिसका निर्माण कार्य एमपीआरडीसी के तहत 292 करोड़ की लागत से वर्क आर्डर जारी हो चुका है जिसमें प्रस्तावित रोड 10 मीटर एवं एक-एक मीटर की साइड शोल्डर सहित रोड का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। वहीं नगरीय क्षेत्र में फोर लाइन सीसी रोड का कार्य होना बताया जा रहा है परंतु सिमरिया में दोनों तरफ 15 मीटर जगह खाली करवाए जाने की जन चर्चा है। कुछ लोगों को तहसीलदार सिमरिया द्वारा अवैध अतिक्रमण का नोटिस जारी कर जमीन खाली करने हेतु आदेश पारित किया जा चुका है जबकि कुछ व्यापारियों द्वारा अपने स्वामित्व की जमीन बताई जा रही हैं। जिसके विरोध में पूर्व सूचना अनुसार आज सिमरिया के व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर पंडाल लगाकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है एवं शासन से मांग की जा रही है कि उपरोक्त सडक़ की चौड़ाई घटाकर कम की जाए जिससे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को बचाया जा सके।
व्यापारी प्रतिनिधियों से बात करने पर बताया गया कि सडक़ निर्माण से संबंधित कर्मचारियों द्वारा विगत दिनों अलग-अलग प्रकार से कहीं 11 मीटर, कहीं 09 मीटर व कहीं 15 मीटर पर चिन्हांकित कर व्यापारियों एवं आम जनता के लिए बीच दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उपरोक्त 15 मीटर के निर्माण में संपूर्ण सिमरिया का मार्केट यहीं खत्म हो जाएगा जिसमें अभी कुछ वर्षों पूर्व बने नवीन बस स्टैंड परिसर की दुकाने एवं श्री जगदीश स्वामी मंदिर की भी दुकानें, सडक़ निर्माण के दायरे में आने की संभावना है जिससे समस्त व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने वाला है इसके विरोध में आज सभी व्यापारीगण एकत्र होकर शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उपरोक्त सडक़ की चौड़ाई घटाकर निर्माण कार्य किया जाए या फिर कस्बा के बाहर से बाईपास का निर्माण हो जिससे व्यापारियों के सामने खड़े हो हो रहे इस संकट से निजात दिलाई जा सके। व्यापारियों के आव्हान पर आयोजित बंद में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे ने भी पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं को कलेक्टर पन्ना एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के पास पहुंचाने की बात कही है।
इनका कहना है
व्यापारियों द्वारा सडक़ चौड़ीकरण एवं बाईपास के निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है
सुमित तिवारी
प्रभारी तहसीलदार सिमरिया
Created On :   17 Sept 2025 6:23 PM IST