- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- एफपीओ से जुड़े 200 किसान, जम्बो...
Seoni News: एफपीओ से जुड़े 200 किसान, जम्बो सीताफल से बढ़ा सम्मान

By - Bhaskar Hindi |17 Sept 2025 7:11 PM IST
- जिले के जम्बो सीताफल की देश-प्रदेश में अच्छी मांग रहती है
- सभी किसान प्राकृतिक तरीके से सीताफल का उत्पादन कर रहे हैं।
Seoni News: जिले के एक किसान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर संस्कृति जैन से मुलाकात कर उन्हें जिले के प्रसिद्ध जम्बो सीताफल भेंट किए। जम्बो सीताफल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कृषक टीकाराम चंद्रवंशी ने कलेक्टर को बड़े आकार और स्वादिष्ट जम्बो सीताफल भेंट कर उत्पादन एवं विपणन की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि एफपीओ से 200 से अधिक किसान जुड़े हुए हैं और सभी किसान प्राकृतिक तरीके से सीताफल का उत्पादन कर रहे हैं। इस कारण जिले के जम्बो सीताफल की देश-प्रदेश में अच्छी मांग रहती है तथा किसानों को इसका उचित मूल्य भी प्राप्त हो रहा है।
चंद्रवंशी ने बताया कि सीताफल से पल्प बनाने की कार्ययोजना पर भी कार्य किया जा रहा है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे।
Created On :   17 Sept 2025 7:11 PM IST
Next Story