SGSU Inspiring Session: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में “मानव मूल्यों व जीवन संतुलन के लिए ध्यान” पर विशेष सत्र का आयोजन

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में “मानव मूल्यों व जीवन संतुलन के लिए ध्यान” पर विशेष सत्र का आयोजन

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल के डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर के अंतर्गत यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ (यूएचवी) सेल और छात्र गतिविधि परिषद (एसएसी) के द्वारा वनमाली सभागार में “मानव मूल्य और ध्यान: जीवन संतुलन की ओर” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. डी. सी. गुप्ता, पूर्व प्राध्यापक, पृथ्वी विज्ञान विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह, कुलसचिव डॉ सितेश सिन्हा और सभी संकायों के फैकल्टीज उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर डॉ. डी. सी. गुप्ता ने छात्रों को मानव मूल्यों के महत्व पर विचार साझा किए तथा ध्यान को जीवन में संतुलन एवं सकारात्मकता लाने का प्रभावी साधन बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में सार्वभौमिक मानव मूल्यों को अपनाएं।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि एसजीएसयू में हम हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करते है, जो विद्यार्थियों के बौद्धिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास में सहायक हों। मानव मूल्यों के प्रति जागरूकता ही समाज को सशक्त और सकारात्मक दिशा प्रदान करती है।

एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मानव मूल्य और ध्यान जैसे विषय विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करते हैं ऐसे विषयों पर सत्रों के माध्यम से विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन-प्रबंधन कौशल भी विकसित हों।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योत्सना मिश्रा ने किया। प्रबंधन, आईटी, डिज़ाइन, शिक्षा, व्यावसायिक अध्ययन, पैरामेडिकल, हॉस्पिटैलिटी और अन्य सभी संकायों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया। अंत में छात्र कल्याण डीन डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव, मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं सभी छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Created On :   17 Sept 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story