ड्रोन टेक वर्कशॉप एक्सपो: पुलिस की मॉनीटिरंग और शादियाें में भी ड्रोन उपयोगी, खेती- आपदा में यह मददगार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में गुरुवार को ड्रोन तकनीक वर्कशॉप एवं एक्सपो-2025 शुरु हुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र की सहायता से प्रदेश में विकास के हर संभव प्रयास जारी हैं। राज्य सरकार ने ड्रोन पॉलिसी तैयार की है। ड्रोन, विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव है। ड्रोन कृषि कार्यों में आज अन्नदाता की मदद कर रहा है। इससे खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक से देश के दुश्मनों का खात्मा भी हो रहा है। अब तो शादियां भी ड्रोन के बिना पूरी नहीं होती हैं। हमारे वैज्ञानिक वाइस कमांड कंट्रोल की सहायता से ड्रोन को ज्यादा आधुनिक बने रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के लिए ड्रोन वरदान बन गया। आपदा हो या पुलिस प्रशासन के लिए मॉनीटरिंग की आवश्यकता, ड्रोन तकनीक ने विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव किया है
यह भी पढ़े -पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा 1 नवंबर से, 20 नवंबर से तीन सेक्टर में नियमित उड़ान, इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी वाला देश का पहला राज्य बना मप्र
मप्र विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने कहा कि मप्र के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक्सपो-2025 आयोजित किया गयाद्ध इसमें ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए प्रदेशभर के 4 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा उन्हें स्वरोजगार एवं तकनीक आधारित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े -श्रीकाकुलम मंदिर हादसा मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य तेज करने की अपील
मानचित्र बनाने में भी उपयोगी
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के निदेशक कैलाशा राव ने कहा कि ड्रोन तकनीक अधोसंरचना विकास कार्यों को मूर्तरूप देने में अहम भूमिका निभा रही है। उज्जैन सहित प्रदेश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के मानचित्र तैयार करने में यह तकनीक उपयोगी सिद्ध हुई है। ड्रोन तकनीक पर आधारित यह कार्यशाला युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और जनसामान्य को ड्रोन तकनीक के विविध उपयोगों की जानकारी देने में सहायक सिद्ध होगी। अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा संजय दुबे ने कहा कि ड्रोन केवल रक्षा या निगरानी का साधन नहीं रहे बल्कि कृषि, भू-सर्वेक्षण, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, परिवहन, उद्योग एवं मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में उपयोगी बन गया है। भारत सरकार की ड्रोन नीति 2021 औ मेक इन इंडिया अभियान के अनुरूप राज्य स्तर पर भी ड्रोन तकनीक को नवाचार, स्टार्टअप और रोजगार के नए अवसरों के रूप में विकसित किया जा रहा है।
Created On :   1 Nov 2025 8:59 PM IST












