श्रीकाकुलम मंदिर हादसा मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य तेज करने की अपील
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मच गई, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। राज्यसभा के विपक्ष के नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में दुखद जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।
उन्होंने लिखा, "भीड़ प्रबंधन दिशानिर्देश अनिवार्य हैं और हमें उनका कड़ाई से पालन करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। आंध्र प्रदेश सरकार को प्रभावित परिवारों को तत्काल पर्याप्त और समय पर मुआवजा और सहायता प्रदान करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों की हर संभव मदद करनी चाहिए और उनके साथ खड़ा होना चाहिए।"
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, "श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में दुखद जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं। शोक संतप्त परिवारों और सभी घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं आशा करता हूं कि उन्हें शक्ति मिले और वे शीघ्र स्वस्थ हों।"
उन्होंने लिखा, "मैं आंध्र प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि वह राहत-बचाव कार्यों के लिए हर संभव संसाधन जुटाए और पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति, सम्मान और शीघ्रता से संपर्क बनाए। मैं क्षेत्र के हमारे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें और शोक संतप्त लोगों का साथ दें।"
वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ मची, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मची। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 5:33 PM IST












