Teachers Day: स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन

स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन

भोपाल। स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं शिक्षकों ने माँ सरस्वती और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, गीत एवं नाट्य रूपांतरण जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। इन प्रस्तुतियों में शिक्षा के महत्व और शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों की गहराई को दर्शाया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके प्रति अपनी आभार भावना व्यक्त की। विद्यार्थियों ने कहा कि उनके लिए शिक्षक केवल पढ़ाई-लिखाई का माध्यम ही नहीं, बल्कि जीवन के सच्चे मार्गदर्शक हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और वे हमारे जीवन के प्रथम गुरु होते हैं। वे केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की सच्ची सीख भी प्रदान करते हैं। शिक्षक हमें सही और गलत का भेद समझाते हैं, निरंतर प्रेरित करते हैं और हमारे सपनों को साकार करने की दिशा दिखाते हैं।

Created On :   8 Sept 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story