इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल में CITSD के नए बैच की शुरुआत – युवाओं को उद्योगोन्मुख कौशल से बना रहा है सशक्त

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल में CITSD के नए बैच की शुरुआत – युवाओं को उद्योगोन्मुख कौशल से बना रहा है सशक्त

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU), भोपाल ने स्थापित सेंटर फॉर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड स्किल्स डेवलपमेंट (CITSD) में अब नए बैच की शुरुआत कर दी है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुख, व्यावहारिक और भविष्य की मांगों के अनुरूप प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।

एसजीएसयू में CITSD के अंतर्गत 3 से 12 माह की अवधि वाले 100 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल हैं। इन कोर्सों को उद्योग विशेषज्ञों के सहयोग से डिज़ाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल अनुभव, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नशिप और बेहतर प्लेसमेंट के अवसर मिल सकें।

नए बैच में जिन प्रमुख कोर्सेज की शुरुआत हुई है, उनमें जेनरेटिव एआई, डीजीसीए अनुमोदित ड्रोन रिमोट पायलट ट्रेनिंग , ग्राफिक्स डिजाइनिंग एवं वीडियो एडिटिंग, टैली अकाउंटिंग, एडवांस्ड रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम्स, गारमेंट कंस्ट्रक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग, फोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन (बोस्च एवं हुंडई के सहयोग से), हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, क्रिएटिव ड्रॉइंग एवं फाइन आर्ट्स, वोकल एवं इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, डीसीए और पीजीडीसीए शामिल हैं।

इन कोर्सों के माध्यम से आईटी एवं आईटीईएस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग-फाइनेंस, रिटेल-लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर, फैशन-डिज़ाइन, मीडिया-एंटरटेनमेंट, रोबोटिक्स-एआई और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही, गूगल, आईबीएम, हुंडई, टैली, एडब्ल्यूएस, इंटेल और हीरो जैसे प्रतिष्ठित उद्योग साझेदारों के सहयोग से संचालित यह प्रोग्राम छात्रों को नवीनतम तकनीक तक पहुँच और उद्योग-मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं।

यह पहल न केवल छात्रों के लिए बल्कि नौकरी तलाशने वालों, करियर बदलने के इच्छुक युवाओं, कार्यरत पेशेवरों और उद्यमियों के लिए भी उपयोगी है। आईसेक्ट के सहयोग से एसजीएसयू शैक्षणिक उद्यमियों को भारतभर में CITSD सेंटर्स खोलने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी का यह प्रयास भारत को एक भविष्य-तैयार, दक्ष और आत्मनिर्भर कार्यबल उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर, डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि “सीआईटीएसडी के माध्यम से हम युवाओं को केवल डिग्री या सर्टिफिकेट ही नहीं, बल्कि ऐसा कौशल प्रदान कर रहे हैं जो उन्हें तुरंत रोजगार दिलाने में सहायक हो। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी प्रैक्टिकल अनुभव और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण लेकर अपने करियर में आत्मविश्वास और मजबूती के साथ आगे बढ़ें।"

एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह ने कहा कि "CITSD का उद्देश्य विद्यार्थियों को समयानुकूल शिक्षा और कौशल देकर उन्हें प्रतिस्पर्धी कार्यक्षेत्र में सफल बनाना है। हम चाहते हैं कि हर छात्र यहां से निकलकर अपने करियर में नई ऊँचाइयाँ हासिल करे।"

एसजीएसयू के कुलसचिव श्री सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि "हमारा प्रयास है कि हर छात्र केवल पढ़ाई तक सीमित न रहे, बल्कि कौशल और अनुभव के आधार पर आत्मनिर्भर और सक्षम बने।"

Created On :   10 Sept 2025 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story