Raja Raghuvanshi Case: राजा हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट, मुख्य आरोपी सोनम के भाई गोविंद पर लगा डबल क्रॉस करने का आरोप, जानें लेटेस्ट अपडेट

- राजा मर्डर केस में आया नया मोड
- मृतक के भाई ने लगाया आरोपी के भाई गोविंद पर आरोप
- कहा- सभी बातें झूठी साबित हुईं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड सामने आया है। यह टिविस्ट पति की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम के भाई गोविंद से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा का भाई विपिन मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचा। वह उसने देखा कि गोविंद, सोनम और राज (सोनम का प्रेमी) के लिए वकील खोजने में जुटा हुआ है। यह देख कर विपिन आगबबूला हो गया और उनसे गोविंद पर विश्वासघात और डबल क्रॉस का आरोप लगाया। विपिन का कहना है कि गोविंद ने उनके परिवार और मीडिया से जो भी बातें कहीं हैं वह सभ झूठी साबित हुई।
गोविंद पर लगे आरोप
आपको बता दें कि, गोविंद ने इस हत्याकांड से जुड़ी जो भी बातें कहीं थीं वह सब कहीं न कहीं सच्ची साबित नहीं हुईं। विपिन ने इससे पहले गोविंद पर शक जताया था। वह गोविंद पर कई बार झूठ बोलने का आरोप लगा चुका है।
कब हुई थी राजा-सोनम की शादी?
मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को वह हनीमून मनाने के लिए निकलते हैं। पहले वह असम के कामाख्या मंदिर गए और फिर 22 मई को मेघायल के लिए रवाना हुए।
मेघालय में क्या हुआ?
मेघालय पहुंचने के बाद राजा रघुवंशी ने एक स्कूटी 4 दिन के लिए रेंट पर ली। 23 मई को कपल ने अपने घरवालों के अंतिम बार बात की थी। इसके बाद राजा और उन्की पत्नी सोनम के फोन बंद हो गए। कुछ गांव वालों को कपल की स्कूटी सोहरारिम इलाके में लावारिस पड़ी हुई मिली जिसमें चाभी भी लगी थी। गांव वालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। फिर पुलिस लापता कपल को तलाशने में जुट गई। 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश एक खाई में मिली। लापता चल रही सपना को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल सोनम समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि, पुलिस ने इंदौर के रहने वाले एक सह-आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर को दबोचा था। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकेंद्र उस फ्लैट का माहिल है जिसमें राजा की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम छिपी हुई थी।
Created On :   23 July 2025 11:22 AM IST