Brij Bhushan Sharan Singh Statement: बीजेपी पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- 'मैं वामपंथियों को खुला चैलेंज देता हूं, हमारे नंदिनी..'

- बृजभूषण शरण सिंह राहुल गांधी को किया खुला चैलेंज
- राहुल गांधी को सनातन से इतनी नफरत क्यों?
- प्रतिदिन 1 लाख लोग नंदिनी नगर की धरती पर आएंगे
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पूर्व सांसद और भापजा के दिग्गज नेता बृजभूषण शरण सिंह ने सांसद राहुल गांधी हमला किया है। ये बयान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के से मुलाकात के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि वे सनातन पर बहस करने को तैयार, लेकिन राहुल सनातन से इतनी नफरत क्यो करते हैं?
'सनातनी बनाकर ही भेजेंगे'
भाजपा नेता ने गोंडा में कहा, "मैं वामपंथियों को खुला चैलेंज देता हूं, हमारे नंदिनी नगर में हो रही कथा में आएं, सनातन पर बहस कर लें। मैं तो राहुल गांधी से कहता हूं कि सनातन से इतनी नफरत क्यों है, मनुस्मृति से नफरत क्यों है, हमारे नंदिनी नगर-अयोध्या में आइए, एक हफ्ते रहिए। मेरा दावा है कि यहां से उनको हम सनातनी बनाकर ही भेजेंगे।"
गोंडा के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडिया में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "2 जनवरी से 7 जनवरी तक सद्गुरु रितेश्वर महाराज की कथा हो रही है। कथा में वही आएंगे जिनको सुनना है। सनातन और ज्ञान की धारा बहेगी। यहां से प्रतिदिन 1 लाख लोग नंदिनी नगर की धरती पर आएंगे।"
'सनातन से इतनी नफरत'
पूर्व सांसद ने आगे कहा, "मैंने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी चलेंगे दिया है, मैं वामपंथियों को भी आमंत्रित करता हूं। राहुल गांधी को भी आमंत्रित करता हूं कि अगर तुमको सनातन से इतनी नफरत है, मनु से इतनी नफरत है, तो आओ नंदिनी नगर में अपनी बात रखो। मैं जानता हूं तुम्हारे पास कोई बात नहीं है। तुम कोई बात नहीं कह पाओगे, लेकिन अगर एक सप्ताह नंदिनी नगर अयोध्या में रह जाओगे, तो तुम सनातनी बनकर यहां से जाओगे। मैं तुमको सनातनी बनाकर के यहां से भेजूंगा। ये मेरा दावा है।"
इस कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह नवाबगंज और वजीरगंज विकासखंड के मेधावियों को सम्मानित कर रहे थे।
Created On :   23 July 2025 12:29 AM IST