Monsoon Session: मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन, संसद में गूंजे नारे, राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने भी लिया हिस्सा

मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन, संसद में गूंजे नारे, राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने भी लिया हिस्सा
  • मानसून सत्र का दूसरा दिन आज
  • संसद के मकर द्वार पर प्रोटेस्ट
  • विपक्ष ने फिर उठाया एसआईआर का मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनसून सत्र का आज यानि मंगलवार (22 जुलाई) को दूसरा दिन है। सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR (विशेष गहन समीक्षा) के मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और एसआईआर पर रोक लगाने की मांग की। सभी ने अपने-अपने हाथों में बैनर पकड़ हुआ था।

'SIR अंत समय में किया जा रहा'

बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर सपा की सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनता की शिकायतों को सुनने की कोई मंशा नहीं है। एसआईआर (विशेष गहन समीक्षा) अभ्यास विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आखिरी समय में किया जा रहा है। अभी जो SIR की जा रही है इससे अपने आप में सवाल उठते हैं।

यह भी पढ़े -केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बाद अब योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मिली धमकी, ठाकुर समुदाय ने थाने का किया घेराव

SIR पर सांसद ने उठाए सवाल

आपको बता दें कि, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। विपक्ष का कहना है कि चुनाव में जब इतना कम समय बचा है तो इसकी क्या जरूरत थी? यह मुद्दा मानसून सत्र के पहले दिन भी राजनीतिक गलियारों में छाया रहा। संसद के मानसून सत्र पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कल विशेष गहन पुनरीक्षण रिपोर्ट को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव से ठीक पांच महीने पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की गई SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण रिपोर्ट), कितनी सही है? जो काम अब तक पर्दे के पीछे होता रहा है, वह अब SIR के जरिए खुलकर हो रहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि हर बात पर चर्चा होगी और उम्मीद भी है।

Created On :   22 July 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story