Sanjay Singh News: चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी की जीत पर लगी मुहर! SIR पर AAP सांसद संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें सर्वदलीय बैठक से पहले और बाद में क्या कहा?

चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी की जीत पर लगी मुहर! SIR पर AAP सांसद संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें सर्वदलीय बैठक से पहले और बाद में क्या कहा?
  • संजय सिंह ने चुनाव शुरू होने से पहले किया बड़ा दावा
  • सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से पहले संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया
  • सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद संजय सिंह ने दी अहम जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इसके पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिससे सभी सांसद एक मत पर पहुंचें और संसद में आराम से कार्रवाई हो पाए। लेकिन विपक्ष अभी से पक्ष पर हमलावर नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों का साफ कहना है कि, जिस भी मुद्दे को वे संसद के बाहर खड़ा करते हैं उन्हीं मुद्दों को लेकर संसद में चर्चा होगी। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बैठक से पहले कहा था कि, जिस तरह से ट्रंप हर दिन भारत का अपमान कर रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर का सीजफायर करवाया है। वे अक्सर कहते हैं कि उन्होंने ट्रेड डील के नाम पर सीजफायर करवाया है। अब कह रहे हैं कि 5 जेट गिराए गए हैं। मुझको लगता है कि भारत की सरकार को सदन में स्पष्टिकरदण करना चाहिए। संजय सिंह ने सर्वदलीय बैठक से निकलने के बाद भी प्रतिक्रिया दी है।

सर्वदलीय बैठक से पहले संजय सिंह का क्या है कहना?

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से पहले संजय सिंह ने कहा है कि, 'पहला सवाल देश की सुरक्षा से जुड़ा है और जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने व्यापार समझौते के नाम पर युद्धविराम करवाया, भारत सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। प्रधानमंत्री सदन में आकर बयान दें, मैं यह मुद्दा उठाऊंगा। वह 5 विमानों को मार गिराए जाने की बात भी कर रहे हैं, जो उनका काम नहीं है। मैं आज की (सर्वदलीय) बैठक में AAP की ओर से इसे प्रमुखता से उठाऊंगा। दूसरी बात दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री के गारंटी कार्ड देने के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वांचल के लोग जो ठेले पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर अपना जीवन चलाते थे, आपने उन्हें उजाड़ दिया है। मैं यह मुद्दा उठाऊंगा।'

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद बिहार में SIR को बताया धोखा

संजय सिंह ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कहा है कि, 'मैं सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेपी नड्डा से अनुमति लेकर किसी अन्य महत्वपूर्ण बैठक में जा रहा हूं। मैंने अपनी पार्टी की ओर से जो मुद्दा उठाया है, वह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि 5 जेट गिराए गए और ट्रेड डील के नाम पर हमने सीजफायर कराया है, इस पर सरकार का स्पष्टीकरण होना चाहिए। जहां झुग्गी, वहां मकान का वादा करके उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को उजाड़ा गया। मैंने सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा भी उठाया था। बिहार में SIR के नाम पर बहुत बड़ा धोखा चल रहा है। यह एक बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है। अगर सरकार जवाब नहीं देती है, तो हम सदन के अंदर और बाहर सवाल उठाएंगे'

Created On :   20 July 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story