एक और नेता को जान से मारने की धमकी!: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बाद अब योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मिली धमकी, ठाकुर समुदाय ने थाने का किया घेराव

- मंत्री ओम प्रकाश राजभर को गोली मारने की दी धमकी
- ठाकुर और राजभर समुदाय के बीच तनाव
- इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी करणी सेना बलिया की सोशल मीडिया आईडी से दी गई है। इस मामले के बाद मंत्री के पीआरओ ने राजधानी लखनऊ थाना हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। ये मामला अब सियासी रूप ले चुका है।
धमकी में क्या बताया गया?
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक आईडी से धमकी दी गई है। ये आईडी करणी सेना जिलाध्यक्ष बलिया के नाम से बताई जा रही है, इसमें कहा गया है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दोनों पक्षों (पार्टी और समाज के लोग) में भय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के ओम प्रकाश राजभर प्रमुख है।
पार्टी ने पुलिस से की ये अपील
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मंत्री को सोशल मीडिया पर दी गई धमकी को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा उनके कार्यक्रमों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए, ताकि धमकी देने वाले आरोपी घटना को अंजाम नहीं दे पाए। साथ ही धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
राजभर के खिलाफ ठाकुर समुदाया और बीजेपी नेता
कैबिनेट मंत्री को ये धमकी तब आई है, जब वाराणसी में राजभर बनाम ठाकुर विवाद हुआ था। कुछ दिन पहले छितौना गांव में एक ठाकुर के खेत में गाय घुस गई थी। जिसके बाद से ठाकुर और राजभर समुदाय के बीच तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन अब इस विवाद ने सियासी रूप ले लिया है।
दावा किया जा रहा है कि मंत्री अनिल राजभर के हस्तक्षेप के बाद ठाकुर समुदाय के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, इसके बाद करणी सेना और भाजपा के कई नेता ठाकुर परिवार के साथ खुलकर सामने आ गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद अब करणी सेना ने चौबेपुर थाने का घेराव किया था, जिसके बाद अब राजभर समाज के लोगों पर भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 4 आईपीएस अधिकारियों की एक एसआईटी गठित कर दी है।
ठाकुर परिवार पर लगाए ये आरोप
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि राजभर समुदाय ने ठाकुर परिवार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। राजभर बिरादरी ने बताया कि इस मारपीट में घायल लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पहले हमारे (राजभर) साथ मारपीट की गई और अब धमकी दी जा रही है।
पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल इस मामले की जांच के लिए एसआईटी को आदेश जारी कर दिया है।
Created On :   14 July 2025 7:05 PM IST