New Delhi News: अस्पताल में बच्चों की मौत पर बोले राहुल - मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगी है भाजपा सरकार

अस्पताल में बच्चों की मौत पर बोले राहुल - मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगी है भाजपा सरकार
  • इंदौर के अस्पताल में दो बच्चों की मौत का मामला
  • मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगी है भाजपा सरकार

New Delhi News. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से हुई मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगी है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए। एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया,जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं। प्रशासन हर बार की तरह कहता है “जांच होगी” लेकिन सवाल यह है कि जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक़ है?

विपक्ष के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं रहेगी। ये ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक की है। उल्लेखनीय है कि इंदौर स्थित सरकारी अस्पताल में दो नवजात बच्चों को चूहों ने काट लिया। इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई है।

Created On :   4 Sept 2025 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story