New Delhi News: पूर्वोत्तर के उत्पादों के निर्यात के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा केन्द्र - शिवराज

पूर्वोत्तर के उत्पादों के निर्यात के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा केन्द्र - शिवराज
  • ‘मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल’ में बोल रहे थे केन्द्रीय कृषि मंत्री
  • पूर्वोत्तर के उत्पादों के निर्यात के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा केन्द्र

New Delhi News. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्वोत्तर के उत्पादों के राज्य से बाहर और विदेशों में निर्यात के लिए केन्द्र सरकार, राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी। इस कार्य में निजी क्षेत्रों की भूमिका भी अहम है और यह खुशी की बात है कि मेघालय सरकार समझौता ज्ञापन के माध्यम से इस दिशा में बल दे रही है।

चौहान ने ये बातें शुकवार को दिल्ली में आयोजित ‘मेघालय अनानास (पाइनएप्पल) महोत्सव- 2025’ में शामिल होने के दौरान कही। इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा प्रमुखता से मौजूद थे। कार्यक्रम में अनानास से संबंधित विभिन्न समझौता ज्ञापनों का आदान प्रदान हुआ। कृषि मंत्री ने कहा कि मेघालय के अनानास स्वाद और गुणवत्ता की दृष्टि से विशिष्ट हैं। मेघालय के अधिकतर उत्पाद जैविक हैं, जिनका प्रमोशन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिर से वैज्ञानिकों की टीम के साथ मेघालय का दौरा करेंगे।

हर वर्ष 1.5 लाख मीट्रिक टन अनानास उपजाता है मेघालय : संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि हमारा राज्य हर वर्ष लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन अनानास का उत्पादन करता है, जिसमें से अधिकांश पूर्वोत्तर में ही बिकता है। उन्होंने बताया कि आज हमने जो एमओयू अमेजन, रिलायंस फ्रेश और ब्लू टोकाई जैसे निजी भागीदारों के साथ किए हैं, वे हमें लॉजिस्टिक्स सहयोग देंगे और हमारे उत्पादों को देशभर में पहुंचाएंगे। यह पहल केवल मेघालय तक सीमित नहीं है, हम पूर्वोत्तर के सभी ताजा उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाना चाहते हैं।

Created On :   1 Aug 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story