Public Awareness Program: मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा जनजागरूकता का उत्साहपूर्ण आयोजन

मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा जनजागरूकता का  उत्साहपूर्ण आयोजन

भोपाल। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एमपीयू) के नर्सिंग संकाय द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 (1 से 7 अगस्त) को बड़े ही उत्साह और सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ मनाया गया। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित थीम "स्तनपान को प्राथमिकता दें: एक स्वस्थ ग्रह बनाएं, सतत समर्थन प्रणालियाँ विकसित करें" को ध्यान में रखते हुए संकाय ने "दूध और जादू: माँ, पापा और कार्यस्थल की एकजुटता" स्लोगन को अपनाया, जो स्तनपान को लेकर सामूहिक सहयोग की महत्ता को दर्शाता है।

पूरे सप्ताह विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता, डिजिटल पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, तथा स्तनपान से जुड़े मिथकों पर आधारित एक सर्वेक्षण शामिल रहा। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाना और सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना रहा। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रो. डॉ. मनीषा गुप्ता, प्राचार्य, औरोबिंदो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बताया कि स्तनपान के प्रति जागरूकता की कमी आज भी शिशु मृत्यु दर और बीमारियों का एक बड़ा कारण है, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में। उन्होंने स्तनपान को न केवल शिशु के लिए, बल्कि माँ और समाज के लिए भी महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की नर्सिंग फैकल्टी, छात्र-छात्राएं और स्टाफ की सराहनीय सहभागिता रही।

Created On :   11 Aug 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story