- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के...
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स: मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रोट्रैक्ट क्लब को मिला सम्मान, नाम दर्ज हुआ इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

भोपाल। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (MPU), भोपाल के रोट्रैक्ट क्लब ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। यह उपलब्धि महादान 10.0 के अंतर्गत रक्तदान में विशेष योगदान देने के लिए मिली है।
रक्तदान अभियान में MPU के रोट्रैक्ट क्लब द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष "ब्लड डोनेशन वॉर्ड" से सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन इंदौर में किया गया, जहां क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया और उनकी सेवाभावना की सराहना की गई।
MPU का यह योगदान यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सेवा भावना का भी प्रतीक है। विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल MPU के लिए गर्व का विषय है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और जागरूकता का प्रमाण भी है।
मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती प्रीती पटेल ने इस उपलब्धि पर रोट्रैक्ट क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा ऐसे कार्यों को बढ़ावा देता रहेगा, जो समाज सेवा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाएं।
Created On :   12 July 2025 12:53 PM IST