Panna News: ई-अटेंडेस को शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों के लिए लागू किया जाये, राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ई-अटेंडेस को शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों के लिए लागू किया जाये, राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • ई-अटेंडेस को शिक्षा विभाग के साथ सभी विभागों के लिए लागू किया जाये
  • राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Panna News: राज्य शिक्षक संघ के पन्ना जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह परमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों के लिए हमारे शिक्षक एप के माध्यम से ई-अटेंडेस योजना प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश का समूचा शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार की मंशानुरूप लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्र में प्रमुख पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि केवल शिक्षक संवर्ग ई-अटेडेंस योजना से हाजिरी लगाने की योजना के साथ ही प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारियों पर इसे एक साथ लागू किया जाये और जब तक यह सभी विभागों पर लागू नहीं होती तब यह शिक्षकों के लिए स्थगित की जाये।

Created On :   9 July 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story