Panna News: जल प्रपात में लापरवाही से फिर एक हादसा, चाँदा सिल्वर फाल में युवक फिसल कर गिरा, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शव किया बरामद

जल प्रपात में लापरवाही से फिर एक हादसा, चाँदा सिल्वर फाल में युवक फिसल कर गिरा, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शव किया बरामद
  • जल प्रपात में लापरवाही से फिर एक हादसा
  • चाँदा सिल्वर फाल में युवक फिसल कर गिरा
  • एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शव किया बरामद

Panna News: पवई के पर्यटन स्थल चाँदा सिल्वर फाल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक धोते समय पैर फिसलने से 19 वर्षीय युवक फाल की गहराई में गिर गया। यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची वहीं एसडीआरएफ की टीम को पन्ना से बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र राजपूत पिता राजकुमार राजपूत निवासी ग्राम जमुनिया थाना गुनौर जिला पन्ना अपने चार रिश्तेदारों के साथ पवई के धार्मिक स्थल हनुमान भाटे दर्शन के लिए आया था। दर्शन से पहले सभी ने कलेही धाम में पतने नदी में नहाने की बात की लेकिन विचार बदलकर सभी चाँदा सिल्वर फाल पहुंचे । वहां पर धीरेन्द्र ने नहाने के बजाय बाइक धोने के लिए पानी के बहाव एवं काइयुक्त चट्टानों की ओर ले गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने बाइक स्टैंड पर खड़ी की और जैसे ही झुककर बाइक धोने लगा उसका पैर फिसल गया और वह गहरे फाल में गिर गया। देखते ही देखते वह पानी में समा गया। घटना की सूचना पर एसडीएम समीक्षा जैन, नायब तहसीलदार शिवम गौतम और पवई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए एसडीएम समीक्षा जैन ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जिसने एक घंटे की मशक्कत के बाद धीरेन्द्र का शव बरामद कर लिया। इधर घटना के बाद धीरेन्द्र के परिजन व साथी बदहवास हैं। पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। इस हादसे ने एक बार फिर चांदा सिल्वर फाल सहित अन्य जल प्रपातों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार 07 जुलाई को ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस समाचार पत्र द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था। बाबजूद इसके प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम नहीं किये साथ ही पर्यटकों का उत्तरदायित्व बनता है कि जान जोखिम मे डालकर खतरनाक जलप्रपातों के करीब ना जाए सुरक्षित स्थानों से ही प्रकृति का आनंद लें।

इनका कहना है

सभी जलप्रपातों पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी है फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर प्रतिबंधित स्थल तक पहुंच रहे हैं। आगे कोई घटना घटित ना हो इसके लिए बैरिकेडिंग, गश्त एवं कटीले तार की बाडी लगवाई जाएगी जिससे कोई जनहानि ना हो।

समीक्षा जैन, एसडीएम पवई

Created On :   9 July 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story