- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अपाक्स ने मुख्यमंत्री से की 27...
Panna News: अपाक्स ने मुख्यमंत्री से की 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण व 13 प्रतिशत होल्ड पद मुक्त करने की मांग

- अपाक्स ने मुख्यमंत्री से की 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण व
- 13 प्रतिशत होल्ड पद मुक्त करने की मांग
Panna News: मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन अपाक्स की पन्ना जिला इकाई ने आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को पूरी तरह से लागू करने और वर्तमान में होल्ड किए गए 13 प्रतिशत पदों को तुरंत मुक्त करने की मांग की गई है। अपाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद पटेल के नेतृत्व में अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा लागू किए गए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को पूरी तरह से अमल में नहीं लाया जा रहा है। विशेष रूप से 13 प्रतिशत पदों को अभी भी होल्ड पर रखा गया है जिससे हजारों पिछड़े वर्ग के छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका सीधा परिणाम यह हो रहा है कि कई छात्र निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके हैं व प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर खो रहे हैं। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 27 प्रतिशत आरक्षण पर किसी भी तरह की रोक से इनकार किया है। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय जबलपुर ने भी आरक्षण विरोधियों द्वारा दायर याचिकाओं पर कोई संज्ञान नहीं लिया और सभी संबंधित याचिकाओं को सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया है।
अपाक्स ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पिछड़े वर्ग के हितों की रक्षा के लिए इन 13 प्रतिशत होल्ड पदों को तुरंत मुक्त किया जाए और 27 प्रतिशत आरक्षण को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। इस अवसर पर अपाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद पटेल ने दोहराया हमारा संगठन पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें। यह ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन भोपाल को भेजा गया है। अपाक्स को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार शीघ्रता से ध्यान देगी और आवश्यक कदम उठाएगी। इस दौरान आर.डी. चौरसिया जिलाध्यक्ष लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, राम हेत साहू सेवानिवृत्त तहसीलदार, रमेश प्रसाद पटेल अध्यक्ष अपाक्स, शिव मोहन सिंह लोधी, अजय कुमार राय कोषाध्यक्ष, श्रीमती साधना सिंह महदेले, श्रीमती रन्नो सिंह, श्रीमती मंजुला लखेरा, विकास कुमार कोरी, आशीष कुमार पटेल, गणेश विश्वकर्मा, शिव प्रताप सिंह, राम लखन यादव, सोबरन सिंह राजपूत, असलम खान, अभिलाष साहू, शान्तनु सिंह महदेले, कल्लू चौधरी, सेवानंद सिंह लोधी, शेर सिंह कुशवाहा व बाल कृष्ण दहायत सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   8 July 2025 12:46 PM IST