- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवित्र नगर मंच ने कलेक्टर का किया...
Panna News: पवित्र नगर मंच ने कलेक्टर का किया अभिनंदन, हरछठ एवं जन्माष्टमी पर्व के राज्य स्तरीय मेले में शामिल होने पर जताया हर्ष

- पवित्र नगर मंच ने कलेक्टर का किया अभिनंदन
- हरछठ एवं जन्माष्टमी पर्व के राज्य स्तरीय मेले में शामिल होने पर जताया हर्ष
Panna News: पवित्र नगर मंच पन्ना हरछठ एवं जन्माष्टमी पर पन्ना में आयोजित होने वाले उत्सव को राज्य स्तरीय मेला सूची मेंं शामिल होने पर उत्साहित है। मंच की ओर से आज जिलेवासियों की इस मांग के पूरे हो जाने पर जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवित्र नगर मंच के संयोजक अध्यक्ष कैलाश मोदी ने कहा कि पन्ना के श्री बल्देव जी मंदिर में आयोजित हरछठ महोत्सव और पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व धार्मिक उत्सव के साथ ही ऐतिहासिक एवं प्राचीन महत्व रहा है। आयोजित दोनों उत्सव पन्ना ही नहीं अपितु बुंदेलखण्ड के श्रद्धालुओं के लिए अति महत्व रखने वाले पर्व है।
हरछठ एवं जन्माष्टमी के महोत्सव के आयोजन को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हो यह भाव जिलेवासियो का रहा है और इसी उद्देश्य के साथ पवित्र नगर मंच पन्ना के संयोजन में नगरवासियों द्वारा १० अगस्त २०२२ से दोनो पर्वाे को राज्य स्तरीय आयोजन की सूची में शामिल किए जाने को लेकर निरंतर अभियान चलाया गया इस अभियान के पूर्ण होने में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला प्रशासन का सराहनीय सहयोग मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बुंदेलखण्ड के गौरव दोनों पर्वाें को राज्य स्तरीय मेला सूची मेंं शामिल किए जाने के आदेश जारी किए गए जिसके परिणाम स्वरूप १९ फरवरी को शासन स्तर पर पन्ना में आयोजित हरछठ महोत्सव एवं जन्माष्टमी उत्सव को राज्य स्तरीय आयोजन की मेला सूची में शामिल किया जा चुका है जिससे पन्ना नगर के साथ ही जिले के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान समूचे देश में स्थापित होगी साथ ही साथ जिले में धार्मिक पर्यटन के विकास से रोजगार के अवसर भी निर्मित होगें। कलेक्टर के सम्मान कार्यक्रम में कैलााश मोदी के साथ संरक्षक योगेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र यादव, वीरभानू धामी, जीतेन्द्र यादव, डॉ. केशव सम्राट मोदी, दिनेश कुमार अग्रवाल, रामहित साहू, उत्कर्ष गर्ग आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
Created On :   8 July 2025 12:23 PM IST