- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में...
Panna News: प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में डालकर पर्यटक ले रहे जानलेवा सेल्फी, हो सकता है गंभीर हादसा

- प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में डालकर पर्यटक ले रहे जानलेवा सेल्फी
- हो सकता है गंभीर हादसा
Panna News: पन्ना जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चांद सिल्वर फाल में इन दिनों पर्यटकों की लापरवाही गंभीर हादसों को दावत दे रही है हालांकि कलेक्टर पन्ना द्वारा ऐसे पर्यटक स्थलों में बरसात के मौसम में जल प्रपात के अंत्यत नजदकी जाने व वहां सेल्फी लेने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके यहां बड़ी संख्या में लोग खतरनाक चट्टानों और फिसलन भरे जलप्रपात के किनारे जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के एक अन्य पर्यटन स्थल बृहस्पति कुंड में तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिले के जलाशयों और जलप्रपातों पर प्रवेश और फोटो खींचने पर सख्त प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके चांद सिल्वर फाल पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही कोई सुरक्षाकर्मी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यह स्थल एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यहाँ पहुंचने वाले पर्यटक नियमों की अनदेखी करते हुए खतरनाक किनारों पर चढ़ जाते हैं और फोटो खींचते हैं। बरसात के मौसम में यह खतरा और भी बढ़ जाता है क्योंकि पानी का बहाव तेज होता है और चट्टानें बेहद फिसलन भरी हो जाती हैं। उल्लेखनीय है कि चांदा सिल्वर फॉल को देखने आने वाले लगभग 50 प्रतिशत पर्यटक कटनी जिले से आते हैं। वीकेंड और छुट्टियों के दौरान यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। संवेदनशील स्थलों पर तत्काल प्रभाव से सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। चेतावनी बोर्ड, रस्सियों की घेराबंदी और सुरक्षाकर्मी की तैनाती आवश्यक है ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके।
Created On :   7 July 2025 5:25 PM IST