Panna News: स्कॉर्पियो कार की टक्कर से युवक की मौत, अमानगंज किशनगढ़ मार्ग में ग्राम जिजगांव की घटना

स्कॉर्पियो कार की टक्कर से युवक की मौत, अमानगंज किशनगढ़ मार्ग में ग्राम जिजगांव की घटना
  • स्कॉर्पियो कार की टक्कर से युवक की मौत
  • अमानगंज किशनगढ़ मार्ग में ग्राम जिजगांव की घटना

Panna News: जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत अमानगंज किशनगढ़ मार्ग पर भीषण सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें एक स्कॉर्पियो कार द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी गई। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कार चालक वहां से भागते हुए पन्ना की ओर निकल गया। जानकारी के अनुसार उक्त घटना ग्राम जिजगांव में हुई है जहां पर ग्राम गढ़ोखर निवासी ग्यासी पिता कलुआ चौधरी उम्र 45 वर्ष अमानगंज से किशनगढ़ की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था इस दौरान स्कॉर्पियो कार के वाहन चालक द्वारा सामने से टक्कर मार दी जिससे वह वही गिर गया तथा इलाज के पूर्व उसकी मौत हो गई तथा वाहन चालक तेज रफ्तार में पन्ना की ओर भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने बड़ी मुश्किल से वाहन का नंबर आदि सर्च कर लिया है। वाहन क्रमांक एमपी-१३-जेडई-0051 हैं फिलहाल पुलिस द्वारा संबंधित वाहनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उक्त घटना लगभग 12:30 बजे की है।

Created On :   7 July 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story