Panna News: ग्राम डोहली में बारिश में फूटा तालाब, बहाव में रोड भी बह, पाईपलाईन डालने में तालाब की मेढ का किया गया नुकसान

ग्राम डोहली में बारिश में फूटा तालाब, बहाव में रोड भी बह, पाईपलाईन डालने में तालाब की मेढ का किया गया नुकसान
  • ग्राम डोहली में बारिश में फूटा तालाब, बहाव में रोड भी बही
  • पाईपलाईन डालने में तालाब की मेढ का किया गया नुकसान

Panna News: रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम डोहली एवं जामुनडांड के पास बना एक तालाब बारिश में बह गया और तालाब से निकलने वाले पानी का बहाव इतना तेज था कि प्रधामंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत नई सडक़ को भी साथ में बहाकर ले गया। इससे दो गांव का सीधा संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया। लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप डाले गए थे जिसके लिए खुदाई तालाब की मेढ के पास से कर दी गई जिससे तालब कमजोर हो गया था और नतीजा हुआ कि तालाब बारिश के बहाव में बह गया।

इनका कहना है

हम जल्द ही सडक को रिपेयर करवा रहे हैं जिससे आवागमन चालू हो सके।

नियाज खान

उपयंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना

Created On :   8 July 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story