- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में...
मेगा जॉब फेयर: रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में 16-17 जुलाई को मेगा जॉब फेयर, पंजीकरण निःशुल्क

भोपाल। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (RNTU), भोपाल द्वारा 16 और 17 जुलाई को “मेगा ओपन जॉब फेयर 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर का आयोजन यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए निःशुल्क पंजीकरण शुरू हो चुके हैं, जो RNTU के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर किए जा सकते हैं।
इस फेयर में मध्य भारत और देश के विभिन्न राज्यों के फाइनल ईयर के विद्यार्थी, हाल ही में स्नातक हुए युवा और इंटर्न्स भाग ले सकते हैं। उन्हें रोजगार और इंटर्नशिप के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।
इस मेगा जॉब फेयर में आईटी, एग्री-टेक, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और कस्टमर सर्विस जैसे क्षेत्रों की 40 से अधिक नामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें Hexaware Technologies, TAFE Motors & Tractors, Artech Infosystems, ASA – Action for Social Advancement और Dr. ITM Limited जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
फेयर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मौके पर ही इंटरव्यू का अवसर मिलेगा। इसके अलावा फुल-टाइम नौकरियों के साथ-साथ पेड इंटर्नशिप के विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे। प्रतिभागियों को करियर काउंसलिंग और उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत का भी अवसर मिलेगा।
यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा, “यह जॉब फेयर इंडस्ट्री के साथ हमारे मजबूत संबंध और विद्यार्थियों को नई भूमिकाओं के लिए तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रमुख श्री अभिषेक श्रोती ने कहा, “यह इवेंट इंडस्ट्री की बदलती ज़रूरतों और युवाओं की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह कंपनियों और नौकरी चाहने वालों दोनों के लिए सरल और व्यवस्थित भर्ती प्रक्रिया का अनुभव प्रदान करेगा।”
यह जॉब फेयर इंजीनियरिंग, आईटी, मैनेजमेंट और एग्रीकल्चर समेत विभिन्न क्षेत्रों के स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा धारकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी RNTU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
Created On :   11 July 2025 7:27 PM IST