Himachal Pradesh Vacations: हिमाचल प्रदेश में मानसून की छुट्टियों का हुआ ऐलान, बोर्ड ने जारी कर दी है तारीख

- हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर है जारी
- हिमाचल के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति
- मौसम को देखते हुए मानसून हॉलीडे का हुआ ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं बाढ़ जैसी स्थिति है तो कहीं बादल फट रहे हैं। मौसम को गंभीरता से लेते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। ये फैसला प्रदेश में मानसून के बढ़ते हुए असर और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है। बोर्ड की तरफ से साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि, सभी स्कूलों की छुट्टियों की तारीख का ऐलान हो गया है, जिसका सख्ती से पालन करना होगा। अगर कोई भी स्कूल ने आदेश का पालन नहीं किया और छुट्टियों में भी स्कूल खोला तो किसी भी तरह की दुर्घटना की जिम्मेदारी स्कूल को ही लेनी होगी।
क्यों है स्कूल वैकेशन जरूरी?
हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। यहां पर बारिश में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रास्तों पर पानी भर जाता है और रास्ते बंद हो जाते हैं, जिससे बच्चों को आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको ही ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने स्कूलों में मानसून वैकेशन का ऐलान कर दिया है।
छुट्टियों में नहीं खोलना होगा स्कूल
अगर कोई भी स्कूल छुट्टियों में खुलता है और किसी हादसे का शिकार होता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हादसे का भी जिम्मेदार स्कूल ही माना जाएगा।
कब से लेकर कब तक बंद रहने वाले हैं स्कूल?
हिमाचल प्रेदश बोर्ड ने अलग-अलग क्षेत्रों के मुताबिक छुट्टियों की तारीखों का ऐलान किया है। कुछ इलाकों में जल्दी ही वैकेशंस शुरू हो जाएंगे। लेकिन कुछ इलाकों में थोड़ी देर से स्कूल बंद होंगे। बता दें, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 12 जुलाई से लेकर 12 अगस्त 2025 तक छुट्टियां हैं। वहीं, कुल्लू जिले के स्कूलों में 20 जुलाई से 12 अगस्त, शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियां 7 अगस्त से 12 अगस्त तक छुट्टियां दी गई हैं। इनके अलावा जहां बहुत ही ज्यादा गर्मी होती है, जिसमें नालागढ़, फतेहपुर, सूरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब जैसे अन्य इलाकों में 3 अगस्त से 12 अगस्त तक छुट्टियां रहेंगी।
Created On :   11 July 2025 5:19 PM IST