Bahraich Accident: यूपी के बहराइच में हुआ भारी हादसा, ट्रेलर ने मारी बाइक को भारी टक्कर, बच्चे के साथ चार लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर थाने के लखनऊ-बहराइच हाइवे पर स्थित मदन कोठी चौराहे के पास नारायनपुर पकड़िया के बीच में लखनऊ की तरफ से गिट्टी लदा एक ट्रेलर आ रहा था। ट्रेलर का नियंत्रण डगमगाया और बहराइच की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को कुचल दिया। टक्कर मारने के तुरंत ही बाद बच्चे और महिला के साथ करीब 4 लोगों की मौत हो गई है। ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया है। हादसा बुधवार को हुआ है और हादसे में मृतकों की शिनाख्त हो रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि, मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस को मिली घटना की जानकारी
पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वैसे मौके पर पहुंच गई थी। ट्रेलर के नीचे से शवों को निकाला और कब्जे में लिया। दूसरी तरफ बाइक खैरीघाट थाने के ललुही गांव निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र राजकुमार के नाम से है। बाइक सवार के पास मिले जिनके मोबइल नंबर पर कॉल किया गया है। फोन रिसीव नहीं हुआ था। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर तुरंत ही मौके से फरार हो गया था। मृतकों के नाम और पता की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़े -पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, कहा-बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार
ट्रेलर चालक मौके से फरार
इसके अलावा, पुलिस लगातार ट्रेलर चालक की तलाश में है। ट्रेलर चालक तुरंत ही भाग गया था और अब भी वो फरार ही है। पुलिस ने कई टीमें तैयार की हैं, जो चालक को पकड़ने में जुटी हैं।
Created On :   5 Nov 2025 1:06 PM IST












