Bilaspur Train Accident Update: छत्तीसगढ़ भीषण ट्रेन हादसे में 7 यात्रियों की गई जान, शुरुआती जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ भीषण ट्रेन हादसे में 7 यात्रियों की गई जान, शुरुआती जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
भीषण ट्रेन हादसे में 7 यात्रियों ने अपनी जान गवाईं, जबकि 14 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके पिछले हिस्से में एक पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा टकरा गया था।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस भीषण ट्रेन हादसे में 7 यात्रियों ने अपनी जान गवाईं, जबकि 14 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके पिछले हिस्से में एक पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा टकरा गया था। यह हादसा इतना भयंनाक था कि पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था। यह दुर्घटना बिलासपुर जिले में हुई है। इस मामले की जांच के लिए रेलवे ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।

रेलवे अधिकारियों ने दी ये जानकारी

समचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस हादसे को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें शुरुआती जांच को लेकर बताया, "यह दुर्घटना डेमू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन का रेड सिग्नल पार करना है। इसका मतलब यह है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की ओर से रेड सिग्नल की अनदेखी हो सकती है, जिसके वजह से यह बड़ा हादसा हो गया।"

उठ रहे ये सवाल

रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि ये दुर्घटना एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों की आने की वजह से हुई हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेने कैसे आई? इसके पीछे की वजह सिग्रल की अनदेखी रही होगी या फिर रूट डायवर्जन में तकनीकी दिक्कत के चलते भी यह हादसा हुआ होगा। इसके अलावा सिग्लन सिस्टम में खराबी हो सकती है।

Created On :   5 Nov 2025 1:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story