ट्रेन हादसा: दिल्ली आगरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे बेपटरी, दर्जनभर गाड़ियों के आवागमन पर पड़ा असर

दिल्ली आगरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे बेपटरी, दर्जनभर गाड़ियों के आवागमन पर पड़ा असर
हादसा वृंदावन-आझई सेक्शन के बीच हुआ। मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। इस हादसे से दिल्ली आगरा अप और डाउन ट्रैक पर अन्य ट्रेन्स का आवागमन प्रभावित हो गया। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, कई ट्रेन कई घंटों तक लेट हो गई। सैकड़ों यात्री ट्रेनों में देर रात तक फंसे रहे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली- आगरा रेलवे ट्रैक पर बीते देर रात एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई, ट्रेन के 12 डिब्बे बेपटरी हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि डिब्बे आड़े तिरछे हो गए। गनीमत रही कि ट्रेन यात्री सवारी ना होकर मालगाड़ी थी, नहीं तो बड़ा हादसा होता। हादसा मथुरा के आसपास वृंदावन-आझई सेक्शन के बीच हुआ। मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। इस हादसे से दिल्ली आगरा अप और डाउन ट्रैक पर अन्य ट्रेन्स का आवागमन प्रभावित हो गया। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, कई ट्रेन कई घंटों तक लेट हो गई। सैकड़ों यात्री ट्रेनों में देर रात तक फंसे रहे।

सूचना मिलने पर आगरा कैंट स्टेशन से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक अप ट्रैक बाधित था, जबकि डाउन ट्रैक की गाड़ियों को चौथी लाइन से साढ़े दस बजे के बाद गुजारा जाने लगा था।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

मथुरा- 0565-2402008

0565- 2402009

आगरा कैंट- 0562- 2460048

0562- 2460049

धौलपुर- 0564-2224726

Created On :   22 Oct 2025 9:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story