BJP-AAP आमने-सामने: प्रदूषण के आंकड़ों में हो रही हेराफेरी? सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर दागे सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के बाद हुए प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है। AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के जिला मजिस्ट्रेट, उनकी टीमें और दिल्ली पुलिस ने सामान्य पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई। इसके अलावा उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार अब प्रदूषण के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है?
केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की मिली थी अनुमति
आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने कहा था कि रात 8 से 10 बजे तक लोग ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं। हालांकि, अदालत के आदेश के खिलाफ जा कर लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 400 पार पहुंच गया है।
Earlier there was a doubt that BJP’s Delhi Govt had some arrangements with multi crore “Fire Cracker Lobby”, but now it’s almost certain.Delhi Govt’s District Magistrates, their teams and Delhi Police did NOT stop the illegal sales of normal crackers though SC permission was…— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 21, 2025
यह भी पढ़े -'गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों...' दिल्ली पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को घेरा
दिल्ली सरकार पर निशाना
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले यह संदेह था कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने करोड़ों की "पटाखा लॉबी" के साथ कोई समझौता किया है, लेकिन अब यह लगभग निश्चित है। दिल्ली सरकार के जिला मजिस्ट्रेट, उनकी टीमें और दिल्ली पुलिस ने सामान्य पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई, जबकि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति केवल "ग्रीन पटाखों" के लिए थी। दिल्ली के PM2.5 और PM10 के प्रदूषण स्तर पर CPCB का डेटा दिवाली की रात (20 अक्टूबर शाम 7 बजे से 21 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक) क्यों उपलब्ध नहीं था? ज्यादातर DPCC वायु प्रदूषण निगरानी केंद्रों ने दिवाली की रात डेटा गायब क्यों दिखाया? क्या सरकार अब प्रदूषण के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है?
यह भी पढ़े -सिकटा विधानसभा सीट से आरजेडी के अलावा हर प्रमुख दल को मिली जीत, एनडीए की तुलना में इंडिया गठबंधन मजबूत
सौसभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
एक दूसरे पोस्ट में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुरुआत में संदेह था कि भाजपा की दिल्ली सरकार का करोड़ों रुपये की "पटाखा लॉबी" के साथ कोई समझौता है, लेकिन अब यह लगभग निश्चित लगता है। दिल्ली सरकार के जिला मजिस्ट्रेट, उनकी टीमें और दिल्ली पुलिस ने नियमित पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई, जबकि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति केवल "ग्रीन पटाखों" के लिए थी। दीपावली की रात दिल्ली के PM2.5 और PM10 प्रदूषण स्तर पर CPCB का डेटा उपलब्ध क्यों नहीं है? (20 अक्टूबर की शाम 7 बजे से 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक) दीपावली की रात DPCC के ज्यादातर वायु प्रदूषण निगरानी केंद्रों से डेटा क्यों गायब था? क्या सरकार अब प्रदूषण के आंकड़ों से छेड़छाड़ कर रही है?
Created On :   21 Oct 2025 3:19 PM IST