Congress leader on Modi: केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साधा निशाना, ट्रंप के इस दावे पर की टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर प्रक्रियाएं देते आ रहे हैं। इसी को लेकर आज मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार के सामने सवाल उठाया है। रमेश ने कहा कि ट्रंप बार-बार क्यों बता रहे है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी तेल खरीदने के मसले पर बातचीत की है। उनका आगे कहना है कि यही बात उन्होंने पिछले पांच दिनों में तीन बार इस सवाल को दोहराया है।
पीएम से मुलाकात के बाद ट्रंप ने किया दावा
इसी सप्ताह ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात बुडपोस्ट पर होने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रंप के दावे के आंकड़ें और बढ़ सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि ट्रंप और पीएम की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने दावा किया भारत ने रूसी तेल खरीददारी पर रोक लगाने का वादा किया है। वहीं, ट्रंप के इस दावे को भारतीय विदेश मंत्रालय पहले ही खारिज कर चुका है।
भारत को चुकाना होगा भारी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीचे सोमवार को बताया था कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना जारी रखता है तो उस पर और भारी टैरिफ लगा दिया जाएगा। ट्रंप ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि वे रूस का तेल नहीं खरीदेंगे। लेकिन अगर वे ऐसा कहते हैं कि खरीदना जारी रखेंगे, तो भारी टैरिफ चुकाते रहेंगे।"
इस मामले में विदेश मंत्रालय ने किया स्पष्ट
ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने स्पष्ट करते हुए बताया था कि 15 अक्टूबर को मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच 9 अक्टूबर को फोन पर चर्चा हुई थीं। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा शांति योजना की सफलता की बधाई दी थी। इसी के साथ व्यापार वार्ता की भी समीक्षा की गई। जायसवाल का यह भी कहना है कि भारत की ऊर्जा नीति पर राष्ट्रीय हितों का रुख और नागरिकों की सुरक्षा पर आधारित है।
Created On :   21 Oct 2025 3:15 PM IST