बिहार विधानसभा चुनाव 2025: '243 सीट पर उतारे 255 उम्मीदवार', शहजाद पूनावाला ने 'INDIA' को घेरा, कहा- कैसे होगी बिहार की प्रगति

243 सीट पर उतारे 255 उम्मीदवार, शहजाद पूनावाला ने INDIA को घेरा, कहा- कैसे होगी बिहार की प्रगति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बना पाए वह बिहार की प्रगति के लिए कैसे एकजुट हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि कुल 243 सीटों पर उन्होंने 255 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। यनि वह आपस में ही लड़ाई करेंगे।

यह भी पढ़े -'गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों...' दिल्ली पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को घेरा

'INDIA' एकजुट नहीं- पूनावाला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मगठबंधन ने 243 सीटों पर 255 उम्मीदवार उतारे हैं। इसका मतलब है कि वे कम से कम 10 से 11 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। लड़ाई और दोस्ती एक साथ कैसे रह सकती है? जो लोग टिकट वितरण और सीट शेयरिंग पर एकजुट नहीं हो सकते, वे बिहार की प्रगति के लिए कैसे एकजुट हो सकते हैं? महागठबंधन एक टुकड़े-टुकड़े गठबंधन बन गया है।

चिराग पासवान का प्रहार

चिराग पासवान ने सोमवार को कहा था कि माहौल एकतरफा है और हम अपनी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एनडीए ने समय पर सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया जिससे बहुत सकारात्मक संदेश गया है। चूंकि महागठबंधन अपने लोगों को एकजुट रखने में असमर्थ है, इसलिए हमें अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है। जो गठबंधन अपने सहयोगी दलों का ध्यान नहीं रख सकता, वह राज्य का ध्यान कैसे रखेगा? बिहार की जनता महागठबंधन के नेताओं से ये सवाल पूछ रही है। एनडीए के नेता 14 नवंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

Created On :   21 Oct 2025 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story