विधानसभा चुनाव 2025: बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, इसी फेज में तय होगी दोनों डिप्टी सीएम की किस्मत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो गया है। बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी। पर्स्ट फेज की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। पहले फेज में कुल 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अब इन्हीं के बीच में मुकाबला होगा। फर्स्ट फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। पहले फेज के लिए 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया में 121 सीटों पर 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से 315 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध होने के चलते खारिज हो गए। 61 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, इस तरह 121 सीटों के लिए 1314 उम्मीदवार बचे ,अब 6 नवंबर को इनकी किस्मत का फैसला होगा।
पहले चरण में पिछली बार आरजेडी ने 42 सीटों , बीजेपी ने 32 सीटें , जेडीयू ने 23 , कांग्रेस ने 8 ,भाकपा माले के 7, वीआईपी के 4 , सीपीआई और सीपीएम के 2-2 , एलजेपी 1 सीट जीती थी। सबसे अधिक सीट आरजेडी को मिली थी।
पहले चरण की 121 सीटों में से 3 दर्जन सीटों पर आरजेडी -जेडीयू , 23 सीटों पर आरजेडी -बीजेपी, सिर्फ 13 सीटों पर कांग्रेस -बीजेपी, 11 सीटों पर एलजेपी आर- आरजेडी, 7 पर भाकपा माले -जेडीयू, 5 सीटों पर भाकपा माले -बीजेपी , 4 सीटों पर वीआईपी -बीजेपी, 2 सीटों पर वीआईपी -जेडीयू ,2 सीटों पर आरएलएम-आरजेडी आमने सामने की सीधी लड़ाई में है, जबकि एक दर्जन सीटों पर कांग्रेस बनाम जेडीयू है। बीएसपी भी कई सीटों पर गठबंधनों से दूरी बनाते हुए चुनाव मैदान में है, उसकी मौजूदगी बिहार में चुनावी खेल का पलड़ा बदल सकती है।
पहले चरण में मुजफ्फरपुर और कुढ़नी सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, दोनों ही सीटों पर 20-20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण की तीन सीटों भोरे, अलौली और परबत्ता पर सबसे कम 5-5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के दोनों डिप्टी सीएम की परीक्षा पहले चरण में है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी तारापुर सीट से , वहीं विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनावी मैदान में हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव और अलीनगर की सीट से चुनाव लड़ रहीं लोकगायिका मैथिली ठाकुर का राजनीतिक भविष्य भी फर्स्ट फेड में तय होगा।
वोटिंग के पहले चरण से तय हो जाएगा कि बिहार के सिंहासन का ताज किस पर सजेगा, चुनाव में पक्ष-विपक्ष के गठबंधन एनडीए और इंडिया दोनों की सांख दांव पर लगी है। पहले फेज की 121 विधानसभा सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला रहा था। महागठबंधन ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार सीन बदल गया है।
Created On :   21 Oct 2025 10:23 AM IST